देहरादून: हरिद्वार के कासमपुर गांव के पास ईदगाह तिराहे पर चेकिंग के दौरान उत्तराखंड STF और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर का नाम शमीम अहमद पुत्र शरीफ अहमद है. नशा तस्कर शमीम अहमद के कब्जे से 155 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. जिसकी कीमत 10 लाख से अधिक आंकी गई है.
ड्रग तस्कर शमीम अहमद उत्तर प्रदेश के बरेली इलाके से जहरीली ड्रग्स की खेप देहरादून और हरिद्वार इलाके में स्कूली छात्र छात्राओं और शिक्षण संस्थाओं के क्षेत्र में सप्लाई किया करता था. इसी क्रम में मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर STF और ADTF की संयुक्त टीम ने हरिद्वार क्षेत्र के कासमपुर गांव के पास ईदगाह चौराहे पर चेकिंग के दौरान घेराबंदी कर शमीम अहमद को 155 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. STF की कार्रवाई के बाद तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत हरिद्वार थाना पथरी में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पढ़ें- औली: गौरसों बुग्याल में बर्फ में मिले दो शव, शिनाख्त करने में जुटा प्रशासन
मुनाफा कमाने के लालच में करता था तस्करी: एसटीएफ की गिरफ्त में आए हरिद्वार ग्राम वोडा हेड़ी थाना पथरी निवासी शमीम अहमद ने बताया कि जल्द अमीर बनने और नशे के धंधे में मोटा मुनाफे के लालच में वह काफी समय से यह काम कर रहा था. वह उत्तर प्रदेश के बरेली शाहजहांपुर से स्मैक और हेरोइन लेकर हरिद्वार, देहरादून के इलाकों सप्लाई करता था. एसटीएफ गिरफ्तार तस्कर से विस्तृत पूछताछ कर उससे जुड़े नेटवर्क के लोगों के बारे में जानकारी जुटाकर आगे की कार्रवाई में जुटी है.