देहरादून/अल्मोड़ा/सोमेश्वर/हरिद्वार/श्रीनगर: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अवैध नियुक्तियों के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े. आप कार्यकर्ताओं ने ओपन यूनिवर्सिटी में अवैध नियुक्तियों और भाजपा-आरएसएस समेत मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति के चहेतों को सरकारी नौकरी दिए जाने के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका और उनके इस्तीफे की मांग की.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने उच्च शिक्षा मंत्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में अपने करीबियों को अवैध रूप से नियुक्ति दी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पूरे देश में बेरोजगारी के आंकड़ों में पहले पायदान पर है और यह बीजेपी की देन है. उन्होंने कहा कि यह आंकड़े पूरे प्रदेश को शर्मसार करते हैं. ऐसे में बेरोजगारों को नौकरी देने की बजाय सरकार अपने चाहतों को नौकरी देकर बेरोजगारों के हकों पर डाका डाल रही है.
आम आदमी पार्टी ने आज रायपुर, राजपुर, धर्मपुर विधानसभा में प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से इस पूरे मामले का संज्ञान लिए जाने की मांग उठाई है. साथ ही तत्काल प्रभाव से धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग भी की और कहा कि अगर सरकार उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर नहीं करती, तो आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर इनकी करतूतों का पर्दाफाश करते हुए एक बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी.
पढ़ें- 'नाम' को लेकर आपस में भिड़े BJP कार्यकर्ता, कैबिनेट मंत्री के सामने हुई किरकिरी
हरिद्वार: आम आदमी पार्टी हरिद्वार विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने आज हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया. साथ ही प्रदेश के युवाओं का अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी मिश्रा ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए धन सिंह रावत ने उत्तराखंड मुक्त विद्यालय में सहायक शिक्षा निरीक्षक के 08 पदों पर अपने चहेतों की भर्ती कर दी, जो पूरी तरह गलत थी. प्रदेश के युवाओं का हक छीनकर अपने करीबियों की नियक्ति कर दी गयी.
वहीं, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि बीजेपी जीरो टॉलरेंस की बात करकर सत्ता में आई थी. आज इनके विधायक और मंत्री भष्टाचार में संलिप्त अफसरशाही पूरी तरह हावी हैं. उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए धन सिंह रावत के कार्यकाल में हुई नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए और जब तक ये जांच नहीं हो जाती तब तक धन सिंह रावत को अपना इस्तीफा देना चाहिए.
पढ़ें- नहीं रहे IAS केशव देसी राजू, जिनके चलते उत्तराखंड में साकार हुई 108 एंबुलेंस सेवा
अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत द्वारा करीबियों, कुलपति, बीजेपी और आरएसएस से जुड़े लोगों की नियुक्तियां की गई है. उत्तराखंड में कई बेरोजगार हैं, जो नौकरी के लिए सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन मंत्री और कुलपति अपने चहेतों को अवैध तरीके से नौकरियां देकर राज्य के युवाओं के साथ धोखा कर रही हैं.
सोमेश्वर: आम आदमी पार्टी ने सोमेश्वर के मुख्य चौराहे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंका. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बीजेपी सरकार पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा निदेशालय में अपने चहेतों को पिछले दरवाजे से नियुक्तियां देने का आरोप लगाया.
आप की महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा मेहरा ने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर के 8 पदों पर हुई नियुक्ति में भाजपा और प्रशासन के लोगों से जुड़े नाम सामने आए हैं. 2 सितंबर, 2019 में जब भर्ती का रिजल्ट आया, तब भी उन्हीं 8 लोगों के नाम शामिल था, जिनका जिक्र मीडिया में आई खबरों में था. उन्होंने सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 5 वर्षों में कोई भी बड़ा विकास कार्य नहीं किए जाने को सोमेश्वर क्षेत्र की घोर उपेक्षा बताया है.
श्रीनगर: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में हुई नियुक्ति को लेकर आप आदमी पार्टी ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुलता फूंका. इस दौरान आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूरे प्रदेश में युवा बेरोजगार घूम रहे हैं लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. लेकिन उच्च शिक्षा विभाग में रोजगार के नाम पर खेल चल चल रहा है. उच्च शिक्षा मंत्री ने 50 से अधिक पदों पर अपने चेहते की नियुक्ति की है, जिसको बर्दास्त नहीं किया जाएगा.