देहरादून: उत्तराखंड में राज्य वासियों को जल्द ही प्रदेश के पहले कैंसर इंस्टीट्यूट की सौगात मिलने जा रही है. खास बात यह है कि राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को कैंसर इंस्टिट्यूट का लाभ मिलने लगेगा. फिलहाल, इसके लिए अधिकारी तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने में जुटे हुए हैं.
राज्य में पहला कैंसर इंस्टीट्यूट जल्द ही अस्तित्व में आने जा रहा है. जिसको लेकर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. शासन की अनुमति मिलने के बाद 35 करोड़ से ज्यादा के उपकरण जैम के माध्यम से खरीदे जाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है, जबकि भूमि स्थानांतरण के लिए जल्द ही वन विभाग को 52 लाख रूपये दे दिए जायेंगे.
पढे़ं- देहरादून में आप ने निकाली 101 फीट के तिरंगे के साथ यात्रा, देखें वीडियो
दरअसल, लंबे समय से कैंसर इंस्टीट्यूट की मांग राज्य में उठ रही थी. जिसको देखते हुए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया और सुशीला तिवारी अस्पताल अंतर्गत कैंसर इंस्टीट्यूट विकसित की जाने की तैयारी की जा रही है. अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा आशीष श्रीवास्तव ने बताया सरकार की मंजूरी के बाद जल्द ही यह अस्तित्व में आ जाएगा. 9 नवंबर से राज्य में कैंसर इंस्टीट्यूट अपनी सेवाएं देना भी शुरू कर देगा. इसके अलावा इसके लिए जरूरी स्टाफ के प्रशिक्षण पर भी काम किया जा रहा है. साथ ही तमाम औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है.