ETV Bharat / state

राज्य महिला आयोग ने दर्ज शिकायतों पर शुरू की सुनवाई और काउंसलिंग

राज्य महिला आयोग ने दर्ज शिकायतों पर सुनवाई और काउंसलिंग शुरू कर दी है. आयोग ने शुरुआत में सिर्फ देहरादून जनपद से दर्ज की गई शिकायतों पर सुनवाई शुरू की है.

Dehradun Latest News
Dehradun Latest News
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 11:11 AM IST

देहरादून: कोरोना काल में लॉकडाउन होने के बाद से ही उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में दर्ज शिकायतों पर सुनवाई और काउंसलिंग का कार्य लंबित चल रहा था. लेकिन अब अनलॉक के बाद जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह से राज्य महिला आयोग में एक बार फिर से सुनवाई और काउंसलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.

राज्य महिला आयोग ने दर्ज शिकायतों पर शुरू की सुनवाई और काउंसलिंग.

बता दें, वर्तमान में राज्य महिला आयोग में सप्ताह में महज 3 दिन ही दर्ज शिकायतों पर सुनवाई और काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल, देहरादून जनपद से दर्ज शिकायतों पर ही सुनवाई और काउंसलिंग की जा रही है.

ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य कामिनी गुप्ता ने बताया की कोरोना संकट काल में मई और जून माह में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से कुल 458 शिकायतें आयोग में दर्ज की गई थीं. सबसे अधिक शिकायतें जानमाल की सुरक्षा से जुड़ी थीं.

गौर हो, बीते 4 सालों में प्रदेश में महिला अपराध से जुड़े मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जहां, पहले घरेलू हिंसा से जुड़े सबसे अधिक मामले सामने आते थे. वहीं बीते कुछ सालों में जानमाल सुरक्षा, मानसिक उत्पीड़न और दहेज हत्या से जुड़े मामले दर्ज हो रहे हैं.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार पर कोरोना का साया ! MP अजय भट्ट ने कहा पहले महामारी का करेंगे सफाया

वहीं, राज्य महिला आयोग के अनुसार महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में पहले पायदान पर देहरादून का नाम आता है. उसके बाद दूसरे स्थान पर धर्मनगरी हरिद्वार, तीसरे स्थान पर उधम सिंह नगर और चौथे स्थान पर नैनीताल का नाम शामिल है.

देहरादून: कोरोना काल में लॉकडाउन होने के बाद से ही उत्तराखंड राज्य महिला आयोग में दर्ज शिकायतों पर सुनवाई और काउंसलिंग का कार्य लंबित चल रहा था. लेकिन अब अनलॉक के बाद जुलाई महीने के अंतिम सप्ताह से राज्य महिला आयोग में एक बार फिर से सुनवाई और काउंसलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है.

राज्य महिला आयोग ने दर्ज शिकायतों पर शुरू की सुनवाई और काउंसलिंग.

बता दें, वर्तमान में राज्य महिला आयोग में सप्ताह में महज 3 दिन ही दर्ज शिकायतों पर सुनवाई और काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है. फिलहाल, देहरादून जनपद से दर्ज शिकायतों पर ही सुनवाई और काउंसलिंग की जा रही है.

ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा करते हुए उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य कामिनी गुप्ता ने बताया की कोरोना संकट काल में मई और जून माह में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से कुल 458 शिकायतें आयोग में दर्ज की गई थीं. सबसे अधिक शिकायतें जानमाल की सुरक्षा से जुड़ी थीं.

गौर हो, बीते 4 सालों में प्रदेश में महिला अपराध से जुड़े मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जहां, पहले घरेलू हिंसा से जुड़े सबसे अधिक मामले सामने आते थे. वहीं बीते कुछ सालों में जानमाल सुरक्षा, मानसिक उत्पीड़न और दहेज हत्या से जुड़े मामले दर्ज हो रहे हैं.

पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार पर कोरोना का साया ! MP अजय भट्ट ने कहा पहले महामारी का करेंगे सफाया

वहीं, राज्य महिला आयोग के अनुसार महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों में पहले पायदान पर देहरादून का नाम आता है. उसके बाद दूसरे स्थान पर धर्मनगरी हरिद्वार, तीसरे स्थान पर उधम सिंह नगर और चौथे स्थान पर नैनीताल का नाम शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.