ETV Bharat / state

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने ली कई विभागों की बैठक, नाराज दिखे अध्यक्ष - State Safai Karamcharis Commission held meeting

देहरादून नगर निगम में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने कई विभागों की बैठक ली. सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर आयोग ने विभागों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

Doon Municipal Corporation meetin
Doon Municipal Corporation
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 8:40 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 1:01 PM IST

देहरादून: नगर निगम में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने कई विभागों की बैठक ली. बैठक में विभागों द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए किये जाने वाले कामों की समीक्षा की गई, साथ ही सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर आयोग ने विभागों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

आयोग की बैठक में कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आयोग के अध्यक्ष अभिलाल सिंह वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कई विभागों से नाराजगी भी जताई. कई विभागों से सफाई कर्मचारियों की बस्तियों के लिए आने वाले बजट को सही ढंग से खर्च न करने, सफाई कर्मचारियों को सफाई के दौरान सेफ्टी किट न देने सहित कई बातों को लेकर आयोग ने विभागों को इस पर फोकस करके काम करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद और बैरागियों में फिर ठनी, इस बार अस्तित्व पर उठाए सवाल

आयोग के अध्यक्ष अभिलाल सिंह ने बताया कि समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के द्वारा सफाई कर्मचारियों की बस्तियां और मलिन बस्तियों में काम कराये जाने को लेकर कहा गया है, जिससे भारत सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें मिल सके.

देहरादून: नगर निगम में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग ने कई विभागों की बैठक ली. बैठक में विभागों द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए किये जाने वाले कामों की समीक्षा की गई, साथ ही सफाई कर्मचारियों की समस्या को लेकर आयोग ने विभागों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किये हैं.

आयोग की बैठक में कई विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. आयोग के अध्यक्ष अभिलाल सिंह वाल्मीकि ने सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर कई विभागों से नाराजगी भी जताई. कई विभागों से सफाई कर्मचारियों की बस्तियों के लिए आने वाले बजट को सही ढंग से खर्च न करने, सफाई कर्मचारियों को सफाई के दौरान सेफ्टी किट न देने सहित कई बातों को लेकर आयोग ने विभागों को इस पर फोकस करके काम करने के लिए कहा है.

ये भी पढ़ेंः अखाड़ा परिषद और बैरागियों में फिर ठनी, इस बार अस्तित्व पर उठाए सवाल

आयोग के अध्यक्ष अभिलाल सिंह ने बताया कि समाज कल्याण की विभिन्न योजनाओं के द्वारा सफाई कर्मचारियों की बस्तियां और मलिन बस्तियों में काम कराये जाने को लेकर कहा गया है, जिससे भारत सरकार और प्रदेश सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ उन्हें मिल सके.

Last Updated : Feb 23, 2021, 1:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.