देहरादून: कांग्रेस पार्टी 2022 विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. जिसको लेकर कांग्रेस लगातार अपने कुनबे को बढ़ाने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुरोला विधानसभा के एक दर्जन ग्राम प्रधानों को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मुख्यालय में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई.
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए ग्राम पंचायतों के प्रधानों का स्वागत किया. कहा कि कांग्रेस का 135 सालों का समृद्धशाली इतिहास रहा है. यह उनके लिए हर्ष की बात है कि आज इस ऐतिहासिक पार्टी के सदस्य बने हैं. प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की जनता भली-भांति समझ गई है कि यहां का विकास केवल कांग्रेस पार्टी ही कर सकती है. उन्होंने पुरोला से पहुंचे ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि निश्चित रूप से आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी अपनी जीत का परचम लहराएगी.
पढ़ें: आपदा पीड़ितों की समस्या को लेकर हरदा सीएम त्रिवेंद्र से करेंगे मुलाकात
बुधवार को कांग्रेस के कुनबे में शामिल हुए ग्राम प्रधानों में ग्राम स्वील की, ग्राम प्रधान संतोषी, सुरानू के जगदीश भारती, सांखाल के जगदीश कुमार, मैराणा गांव के प्रधान सौबन लाल, खड़मयासेम की ग्राम प्रधान अमिता देवी, श्रीकोट गांव के ग्राम प्रधान धीरपाल, कुरडा की ग्राम प्रधान ममता देवी, नागझाला की ग्राम प्रधान नीलम, ढकाड़ा के ग्राम प्रधान अमर सिंह, मुंदियाड़ गांव की ग्राम प्रधान लक्ष्मी, पाणी गांव की प्रमिला ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.