देहरादून: बीते कुछ सालों से कांग्रेस अपने पुराने विंग कांग्रेस सेवा दल के कार्यक्रमों को ज्यादा तरजीह देने में जुटी हुई है. इसी क्रम में कांग्रेस सेवा दल ने अपने 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का रिंग रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजन किया. कार्यक्रम में दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोत्याल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
कार्यक्रम की खास बात ये है कि कांग्रेस सेवा दल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में बाल सेवा दल को भी शामिल किया गया. दल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित ने बताया कि बहुत सालों बाद दल का राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. अगर कांग्रेस सेवा दल मजबूत होगा, तो निश्चित रूप से कांग्रेस भी मजबूत होगी.
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह के उत्तराखंड दौरे पर कांग्रेस ने कसा तंज, करण माहरा ने इन मुद्दों पर मांगा जवाब
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की एक सैनिक टुकड़ी के रूप में है, जो अनुशासित दल है. दल के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भविष्य में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को पूरी मजबूती के साथ लड़ने जा रही है. दरअसल जिस तरह से सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के पीछे आरएसएस सत्ता का ग्राउंड तैयार करता है. उसी तर्ज पर कांग्रेस अपने सेवा दल को मजबूत करके राष्ट्र की विचारधारा के सामने खड़ा किया जा रहा है, ताकि आने वाले चुनावों को देखते हुए दल कांग्रेस को मजबूती प्रदान कर सके.
ये भी पढ़ें: रिटायर्ड कर्नल रोहित चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- नई पेंशन पॉलिसी सैनिकों के साथ विश्वासघात