ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए चलाया जाएगा जागरूकता अभियान, CM ने विभागों को दिए निर्देश

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 8:07 PM IST

उत्तराखंड में कोरोना पर नकेल कसने के लिए अब लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को लोगों तक कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

awareness-campaign-will-be-conducted-in-uttarakhand-to-prevent-corona
कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण को लेकर आज सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. साथ ही सीएम ने विभिन्न माध्यमों से जागरूकता सबंधी गतिविधियां एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया. जिनमें लेख, कविता, वाॅल पेंटिंग, स्लोगन और अन्य गतिविधियों पर जोर देने को कहा गया. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री खुद पुरस्कार प्रदान करेंगे.

उत्तराखंड में कोरोना पर नकेल कसने के लिए अब लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को लोगों तक कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, इन कोविड विनर के अनुभवों पर आधारित छोटी-छोटी स्टोरी बनाई जाये. कोविड पर जागरूकता के लिए प्रदेश की प्रमुख हस्तियों के वीडियो और ऑडियो क्लिप बनाने की बात कही.

पढ़ें- दिल्ली की महिला पर्यटक का नैनीताल में हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ी

सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए प्रत्येक जनपद में अलग-अलग थीम पर जागरूकता अभियान चलाया जाये. सीएम ने कहा प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं, आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहे और लोगों में संक्रमण का खतरा भी न हो. इसके लिए विशेष एहतियाती कदम उठाये जाये. मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार जागरूकता के लिए होटलों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर, स्टिकर एवं ऑडियो-वीडियो मैसेज के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए.

पढ़ें- MLA पूरन फर्त्याल मामले में बैकफुट पर BJP, अब MP करेंगे मान मनौव्वल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए जागरुकता अभियान में सूचना एवं लोक संम्पर्क विभाग द्वारा सभी विभागों से समन्वय बनाकर प्रचार-प्रसार किया जाये. खेल, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, संस्कृति, पुलिस एवं जन सम्पर्क वाले अन्य विभागों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी. खेल विभाग द्वारा कोरोना विनर्स के नेतृत्व में जागरूकता के लिए वाॅक कार्यक्रम, कोरोना से जागरूकता हेतु सांस्कृतिक दलों के माध्यम से लघु नाट्य, गीत एवं आनलाइन माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये. कोरोना से जागरूकता में अच्छा कार्य करने वाले जनपदों, विकासखंडों एवं ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाये.

पढ़ें- महिलाएं बना रही ईको फ्रेंडली मोमबत्ती, बाजार में भारी डिमांड

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोराना से बचाव हेतु सामान्य दिशा-निर्देश, पर्यटकों के लिए सूचना, होम आईसोलेशन पर लघु फिल्में बनाकर उन्हें प्रसारित किया जाये. परिवहन निगम की बसों में पोस्टर एवं जागरूकता हेतु रिकार्डेड मैसेज की व्यवस्था की जाये. सभी विभाग अपने सोशल मीडिया एकाउंट, फेसबुक पेज को नियमित शेयर करें .

देहरादून: प्रदेश में कोरोना के प्रभावी नियंत्रण को लेकर आज सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने प्रदेश में कोरोना की रोकथाम को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. साथ ही सीएम ने विभिन्न माध्यमों से जागरूकता सबंधी गतिविधियां एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए भी निर्देशित किया. जिनमें लेख, कविता, वाॅल पेंटिंग, स्लोगन और अन्य गतिविधियों पर जोर देने को कहा गया. इन प्रतियोगिताओं में जीतने वालों को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री खुद पुरस्कार प्रदान करेंगे.

उत्तराखंड में कोरोना पर नकेल कसने के लिए अब लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को लोगों तक कोविड-19 को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. सीएम त्रिवेन्द्र ने कहा कि जो लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, इन कोविड विनर के अनुभवों पर आधारित छोटी-छोटी स्टोरी बनाई जाये. कोविड पर जागरूकता के लिए प्रदेश की प्रमुख हस्तियों के वीडियो और ऑडियो क्लिप बनाने की बात कही.

पढ़ें- दिल्ली की महिला पर्यटक का नैनीताल में हंगामा, पुलिसकर्मियों से भिड़ी

सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए प्रत्येक जनपद में अलग-अलग थीम पर जागरूकता अभियान चलाया जाये. सीएम ने कहा प्रदेश में पर्यटन की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही हैं, आर्थिक गतिविधियां भी चलती रहे और लोगों में संक्रमण का खतरा भी न हो. इसके लिए विशेष एहतियाती कदम उठाये जाये. मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन के अनुसार जागरूकता के लिए होटलों, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर, बैनर, स्टिकर एवं ऑडियो-वीडियो मैसेज के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए.

पढ़ें- MLA पूरन फर्त्याल मामले में बैकफुट पर BJP, अब MP करेंगे मान मनौव्वल

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए जागरुकता अभियान में सूचना एवं लोक संम्पर्क विभाग द्वारा सभी विभागों से समन्वय बनाकर प्रचार-प्रसार किया जाये. खेल, पंचायतीराज, स्वास्थ्य, संस्कृति, पुलिस एवं जन सम्पर्क वाले अन्य विभागों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होगी. खेल विभाग द्वारा कोरोना विनर्स के नेतृत्व में जागरूकता के लिए वाॅक कार्यक्रम, कोरोना से जागरूकता हेतु सांस्कृतिक दलों के माध्यम से लघु नाट्य, गीत एवं आनलाइन माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाये. कोरोना से जागरूकता में अच्छा कार्य करने वाले जनपदों, विकासखंडों एवं ग्राम पंचायतों को भी पुरस्कृत किया जाये.

पढ़ें- महिलाएं बना रही ईको फ्रेंडली मोमबत्ती, बाजार में भारी डिमांड

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोराना से बचाव हेतु सामान्य दिशा-निर्देश, पर्यटकों के लिए सूचना, होम आईसोलेशन पर लघु फिल्में बनाकर उन्हें प्रसारित किया जाये. परिवहन निगम की बसों में पोस्टर एवं जागरूकता हेतु रिकार्डेड मैसेज की व्यवस्था की जाये. सभी विभाग अपने सोशल मीडिया एकाउंट, फेसबुक पेज को नियमित शेयर करें .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.