देहरादून: पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के रूप में तेजी से फैल रहा है. दुनिया भर में इस घातक वायरस से लड़ने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वही भारत में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद भारत सरकार ने भी न सिर्फ सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है, बल्कि एहतियात के तौर पर स्कूल- कॉलेजों को भी 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दे चुकी है. वहीं कई निजी स्कूल सरकार के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं. जिस पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है.
इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में 2 दिन पहले ही सरकार ने स्कूलों के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए थे. वही, दूसरी तरफ प्रदेश में कई स्कूलों से यह भी खबर आ रही है कि सरकार के इस नोटिफिकेशन के बाद भी निजी स्कूलों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वहीं निर्देश के बावजूद राजधानी के कई बड़े स्कूल अभी भी खुल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: फार्मासिस्ट और नर्सेज एसोसिएशन ने भरी हुकांर, 16 मार्च से हड़ताल पर जाने का किया एलान
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय का कहना है कि दुनिया भर में कोरोना वायरस को लेकर बचाव किए जा रहे हैं ऐसे में अगर राज्य सरकार के नोटिफिकेशन के बाद भी कोई स्कूल इसे मानने से इनकार करता है तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.