ETV Bharat / state

उत्तराखंड: CAB को लेकर राज्य सरकार सतर्क, पुलिस मुख्यालय ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर है. पुलिस मुख्यालय द्वारा राज्य के सभी 13 जिलों के जिला पुलिस प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

नागरिकता संशोधन बिल प्रदर्शन न्यूज  Protest News in Uttarakhand
उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट पर
author img

By

Published : Dec 17, 2019, 5:30 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 6:05 PM IST

डोइवाला: देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन की आग अब उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भी पहुंचने लगी है. जिसके चलते इन स्थानों पर भी छुटपुट प्रदर्शनों की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि राज्य में अभी तक किसी प्रकार के हिंसक प्रदर्शन की सूचना नहीं है. लेकिन लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए फैलाए जा रहे भड़काऊ पोस्टों को लेकर प्रदेश के 13 जिलों को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट किया गया है.

CAB को लेकर प्रशासन सर्तक.

साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपदों के एसपी और एसएसपी सहित रेंज अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया गया. इसमें किसी भी प्रकार के हिंसक व सांप्रदायिक माहौल पर पैनी नजर बनाने और अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल एक्ट के मद्देनजर पहले दिन से ही प्रदेश भर में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं. हालांकि जिस तरह से अब देश के कई स्थानों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, उन्हें देखते हुए राज्य के सभी पुलिस प्रभारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: CAA के विरोध में सपा विधायकों ने विधानभवन में दिया धरना

साथ ही बताया कि शांतिपूर्णढंग से रैली व प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है. लेकिन किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

डोइवाला: देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शन की आग अब उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर में भी पहुंचने लगी है. जिसके चलते इन स्थानों पर भी छुटपुट प्रदर्शनों की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि राज्य में अभी तक किसी प्रकार के हिंसक प्रदर्शन की सूचना नहीं है. लेकिन लगातार सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए फैलाए जा रहे भड़काऊ पोस्टों को लेकर प्रदेश के 13 जिलों को अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अलर्ट किया गया है.

CAB को लेकर प्रशासन सर्तक.

साथ ही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपदों के एसपी और एसएसपी सहित रेंज अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया गया. इसमें किसी भी प्रकार के हिंसक व सांप्रदायिक माहौल पर पैनी नजर बनाने और अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

पुलिस महानिदेशक अपराध व कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने बताया कि नागरिकता संशोधन बिल एक्ट के मद्देनजर पहले दिन से ही प्रदेश भर में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं. हालांकि जिस तरह से अब देश के कई स्थानों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं, उन्हें देखते हुए राज्य के सभी पुलिस प्रभारियों को चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े: CAA के विरोध में सपा विधायकों ने विधानभवन में दिया धरना

साथ ही बताया कि शांतिपूर्णढंग से रैली व प्रदर्शन करने का सभी को अधिकार है. लेकिन किसी भी तरह का हिंसक प्रदर्शन और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:pls note-- Ready to news


summary-CAB प्रदर्शनों को लेकर उत्तराखंड में सुरक्षा अलर्ट,कानून को हाथ में लेकर हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: पुलिस मुख्यालय, राज्य के सभी 13 जिलों पुलिस प्रभारियों को पैनी नजर बनाकर अतिरिक्त कानून व्यवस्था बनाने के दिशा निर्देश।



देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शनों के मध्य नजर उत्तराखंड के देहरादून हरिद्वार उधमसिंह नगर जैसे स्थानों में छुटपुट प्रदर्शनों की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि राज्य में अभी तक किसी प्रकार के भी हिंसक प्रदर्शन की सूचना नहीं है। उधर लगातार सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों जरिए होने वाले भड़काऊ प्रदर्शनों को देखते हुए उत्तराखंड के सभी 13 जिलों को अतिरिक्त सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस मुख्यालय द्वारा एलर्ट कर दिया गया है। इतना ही नहीं मामलें की संवेदनशीलता को देखते हुए मंगलवार शाम पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपदों के एसपी व एसएसपी सहित रेंज अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किसी भी प्रकार के हिंसक व सांप्रदायिक माहौल पर पैनी नजर बनाकर अराजकता फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश भी दिए जा रहे हैं।


Body:सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के चलते सोशल मीडिया पर पुलिस तंत्र की विशेष नज़र


नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ लगातार चल रहे विरोध के दृष्टिगत खासकर फेसबुक व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह फैलाने वालों वीडियो ऑडियो अपलोड करने वाले पर पुलिस तंत्र को विशेष नजर बनाकर इस तरह के लोगों पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के भी प्रदेश भर में पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं।




Conclusion:शांतिपूर्ण प्रदर्शन पर रोक नहीं,लेकिन हिंसक होने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा: DG, LO

वह इस मामले में राज्य में अपराध कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार के मुताबिक नागरिक संशोधन बिल एक्ट के मद्देनजर पहले दिन से ही प्रदेश भर में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त किए गए हैं। हालांकि जिस तरह से अब देश के कई स्थानों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं उसके दृष्टिगत राज्य के सभी पुलिस प्रभारियों को विशेष नजर व चौकसी बनाकर हिंसा व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती ने निपटने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। डीजी अशोक कुमार के मुताबिक शांतिपूर्ण ढंग से रैली प्रदर्शन करने का सभी को लोकतंत्र में आधार अधिकार है, लेकिन किसी भी तरह की हिंसक और कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

बाइट- अशोक कुमार,महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था
Last Updated : Dec 17, 2019, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.