डोईवाला: देहरादून के डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत ने माजरी ग्रांट ग्राम सभा के शेरगढ़ स्थित बेसिक स्कूल की जर्जर हो चुकी इमारत की खबर को प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की खबर का उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लेकर नई बिल्डिंग के लिए पैसा रिलीज किया और 15 लाख रुपये की लागत से स्कूल की नई बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है. जिससे क्षेत्र की जनता और स्कूल स्टाफ ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया है.
स्कूल प्रधानाचार्य दामिनी ने बताया कि साल 1950 में बनी स्कूल की बिल्डिंग काफी जर्जर हो गई थी. ऐसे में अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने में कतराते थे और उन्हें भी स्कूल में बच्चों को बढ़ाने में काफी डर लगता था. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई बार पत्राचार किया लेकिन अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, फिर जब ईटीवी भारत ने भी स्कूल की खस्ता हालत को दिखाया, उसके बाद अधिकारियों ने नई बिल्डिंग बनवाई.
पढ़ें- CM के विधानसभा क्षेत्र में स्कूल की हालत खस्ता, मौत के साए में पढ़ने को मजबूर हैं छात्र
उन्होंने ईटीवी भारत और सरकार का धन्यवाद किया है, जिनके प्रयास से स्कूल की बिल्डिंग बनाने का कार्य पूरा हो पाया. वार्ड सदस्य अजित सिंह ने बताया कि वे स्कूल की गंभीर समस्या को उठाने के लिए ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हैं. अब स्कूल की बिल्डिंग में सभी सुविधाएं मौजूद हैं और अब अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए फोन कर रहे हैं.
बता दें, 26 जुलाई 2019 को हमने एक खबर प्रकाशित और प्रसारित की थी कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के शेरगढ़ माजरी प्राइमरी स्कूल की बिल्डिंग खस्ताहाल स्थिति में है. स्कूल की इस बिल्डिंग की दीवारों में दरारें पड़ गई हैं, जोकि अब खंडहर जैसी दिखने लगी है. ऐसे में बरसात के मौसम में ये भवन कभी भी बड़े हादसे को दावत दे सकता है. बावजूद इसके नौनिहाल खतरे के साए में पढ़ाई करने को मजबूर हैं. इस खबर का विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया था.