देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने राजधानी में एक महिला दारोगा सहित 17 दारोगाओं के ट्रांसफर किए. साथ ही कई चौकी प्रभारियों को भी इधर-उधर किया गया है.
गौर हो कि पुलिस कार्यालय ने दारोगाओं की तबादला सूची जारी कर दी है. इनमें से 17 दारोगाओं को स्थानांतरित किया है. साथ ही सभी दारोगाओं को जल्द कार्यभार लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
इन दारोगाओं को किया गया इधर-उधर
- उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी मयूर विहार,थाना रायपुर से कोतवाली पटेल नगर विजय गया.
- उप निरीक्षक पंकज कुमार को चौकी प्रभारी एम्स से कोतवाली नगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक शिवराम को चौकी प्रभारी बिधोली से चौकी प्रभारी एम्स भेजा गया.
- उप निरीक्षक दिनेश कुमार को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी नालापानी डालनवाला भेजा गया.
- उप निरीक्षक राम नरेश शर्मा को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना रायवाला से चौकी प्रभारी श्यामपुर ऋषिकेश भेजा गया.
- उप निरीक्षक कुलदीप पंत को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर से कोतवाली नगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक प्रदीप रावत को चौकी प्रभारी नालापानी डालनवाला से चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेमनगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक किशन देव रानी को चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी मालदेवता थाना रायपुर भेजा गया.
- उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली को चौकी प्रभारी श्यामपुर, थाना ऋषिकेश से एसओजी देहात देहरादून भेजा गया.
- उप निरीक्षक जयवीर सिंह को थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया.
- उप निरीक्षक दर्शन प्रसाद काला को चौकी प्रभारी झाझरा थाना प्रेम नगर से कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
- उप निरीक्षक कविंद्र राणा को थाना कालसी चौकी से चौकी प्रभारी सभावाला थाना सहसपुर भेजा गया.
- उप निरीक्षक खुशाल सिंह रावत को थाना नेहरू कॉलोनी से थाना कालसी भेजा गया.
- उप निरीक्षक दीपक गैरोला को कोतवाली नगर से थाना सहसपुर भेजा गया.
- उप निरीक्षक जैनेंद्र सिंह राणा को पुलिस लाइन देहरादून से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
- उप निरीक्षक राकेश सिंह पवार को थाना डोईवाला से थाना रायवाला भेजा गया.
- महिला उप निरीक्षक किरण डोभाल को कोतवाली पटेल नगर से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.