ETV Bharat / state

पुलिसकर्मी ने देसी कट्टे से चलाई गोली, एसएसपी ने किया निलंबित, अनुशासनहीनता पर एक और सिपाही पर गिरी गाज - Rishikesh Raiwala Police Station

SSP Dalip Singh Kunwar एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने अनुशासनहीनता के मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.रायवाला थाने में तैनात कांस्टेबल पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. वहीं दूसरे पुलिसकर्मी पर अवैध रूप से देसी तमंचा रखने और इस्तेमाल करने का आरोप लगने के बाद एक्शन लिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2023, 12:38 PM IST

ऋषिकेश: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रायवाला थाना में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एक पुलिसकर्मी पर अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एसएसपी ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मी निलंबित: रायवाला थाना में दो पुलिसकर्मी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जिनकी वजह से खाकी दागदार हुई है. जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दोनों पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लिया है. एसएसपी के मुताबिक रायवाला थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है. शिकायत मिलने पर सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जबकि कांस्टेबल आशीष कुमार ने अवैध रूप से देसी तमंचा रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है. साथ ही पुलिसकर्मी द्वारा देसी तमंचे से गोली भी चलाई गई है, जो गंभीर विषय है. इसलिए आशीष कुमार को भी निलंबित किया गया है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में पुलिस कस्टडी से बंदी फरार मामले में ASI सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, SSP ने की कार्रवाई

पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज: उसके खिलाफ रायवाला थाने में ही अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रायवाला थाने में दोनों सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई कर साफ संदेश अधीनस्थ पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को दिया गया है कि वह किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन न करें.

ऋषिकेश: एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने रायवाला थाना में तैनात दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. एक पुलिसकर्मी पर अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है. एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एसएसपी ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मी निलंबित: रायवाला थाना में दो पुलिसकर्मी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. जिनकी वजह से खाकी दागदार हुई है. जिसके बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दोनों पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लिया है. एसएसपी के मुताबिक रायवाला थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील कुमार ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती है. शिकायत मिलने पर सुनील कुमार को निलंबित कर दिया गया है. जबकि कांस्टेबल आशीष कुमार ने अवैध रूप से देसी तमंचा रखने और इस्तेमाल करने का आरोप है. साथ ही पुलिसकर्मी द्वारा देसी तमंचे से गोली भी चलाई गई है, जो गंभीर विषय है. इसलिए आशीष कुमार को भी निलंबित किया गया है.
पढ़ें-अल्मोड़ा में पुलिस कस्टडी से बंदी फरार मामले में ASI सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, SSP ने की कार्रवाई

पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज: उसके खिलाफ रायवाला थाने में ही अवैध रूप से देसी तमंचा रखने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. रायवाला थाने में दोनों सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई कर साफ संदेश अधीनस्थ पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को दिया गया है कि वह किसी भी तरह से कानून का उल्लंघन न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.