देहरादूनः हरिद्वार बाईपास पर वाहनों की अत्यधिकता के कारण आम जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिस पर देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने एसपी ट्रैफिक, सीओ ट्रैफिक और थाना प्रभारी से यातायात व्यवधान के कारणों के संबंध में रिपोर्ट तलब की गई. साथ ही मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) से सभी वेडिंग प्वाइंट में नक्शे के अनुरूप पार्किंग स्थलों को चैक करने के लिए संबंधित को नोटिस दिए जाने के लिए कागजी कार्रवाई की बात कही है.
मंगलवार को हरिद्वार बाईपास रोड पर 6 किमी के एरिया में लगभग 40 से 45 वेडिंग प्वाइंटों में शादी समारोह के कार्यक्रम के कारण साथ ही त्योहारी सीजन में खरीददारी के लिए आम जनता का बाजारों के लिए परिवार सहित वाहनों में जाने से यातायात का भारी दबाव होना पाया गया. इसके अलावा रोड पर एक धार्मिक आयोजन होने से भी यातायात में दिक्कत आई, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल बाईपास रोड से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू कराई.
ये भी पढ़ेंः सीएम धामी ने दबाया रिमोट, चंद मिनटों में ही 'दहन' हुआ रावण का अहंकार
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि इस संबंध में एमडीडीए से सभी वेडिंग प्वाइंट्स में नक्शे के तहत पार्किंग स्थलों को चैक करने के लिए कहा जाएगा. पर्याप्त पार्किंग ना होने पर संबंधित को नोटिस भेजकर कार्रवाई करने के लिए भी बात कही जाएगी. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान अधिकतर वेडिंग प्वांइट्स में शादी समारोह में आने वाले वाहनों की अपेक्षा पार्किंग स्थल कम पाया गया है. जिसका एक संभावित कारण यह भी हो सकता है कि पास नक्शे में पार्किंग स्थल को अधिक दर्शाया गया हो और मौके पर नक्शे के तहत पार्किंग स्थल उपलब्ध ना हो.