टिहरी : देवप्रयाग मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क से अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खेतो में जा गिरा. घटना में वाहन चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के मुताबिक, थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र के अंतर्गत ट्रक संख्या UA 09 CA01780 पुनाणू से अंजनीसैण आते हुए रोड से 30 फीट नीचे खेत में पलट गया. घटना में चालक गोविंद राम पुत्र महेश आनंद ग्राम बागवान उम्र 54 वर्ष, प्रकाश चंद्र पुत्र दीनदयाल बागवान उम्र 55 वर्ष, दरमियान सिंह पुत्र खंडू सिंह उम्र 56 वर्ष ग्राम जोगियाना बुरी तरह से घायल हो गए.
घायलों को पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. तीनों का इलाज सीएचसी अंजनीसैंण में चल रहा है. थाना इंचार्ज हिंडोलाखाल संजीव थपलियाल का कहना है कि ट्रक दुर्घटना में तीन लोग घायल हुए है जिन्हें पुलिस की मदद से 108 के जरिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. पुलिस घटना के कारणों की भी जांच कर रही है. जांच के बाद ही घटना के असल कारणों का पता चल सकेगा.
बैराज चीला में एमआर के डूबने की आशंका
ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत बैराज चीला मार्ग पर ग्लैक्सो कंपनी का एमआर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. एमआर की बुलेट और बैग नहर किनारे बरामद हुआ है. इससे एमआर की गंगा में डूबने और बहने की आशंका को देखते हुए पुलिस और एसडीआरएफ ने नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया. फिलहाल एमआर का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के मुताबिक, बुधवार दोपहर कंट्रोल रूम को आकाश मिश्रा और विक्रांत कुमार ने सूचना दी कि उनका साथी मनजीत बैराज चीला मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है. सूचना मिलते ही चीला चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे. आकाश और विक्रांत ने चौकी प्रभारी को बताया कि उनका दोस्त मनजीत और वह बरेली के रहने वाले हैं. ग्लैक्सो कंपनी में एमआर का काम करते हैं. ऋषिकेश तीनों कंपनी के काम से आए थे. मनजीत बुलेट से और वह दोनों अलग-अलग बाइक से वापस बरेली लौट रहे थे.
रास्ते में मनजीत ने गंगा में नहाने का जिक्र किया लेकिन खतरे को देखते हुए आकाश-विक्रांत ने गंगा में नहाने से इंकार कर दिया. इसके बाद आकाश और विक्रांत बाइक से आगे निकल गए. इस बीच कुछ देर आगे जाने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो मनजीत नजर नहीं आया. कुछ दूरी पर नहर के किनारे उनको मनजीत की बुलेट और बैग बरामद हुआ. गंगा में डूबने और बहने की आशंका के चलते उन्होंने पुलिस कंट्रोल को जानकारी दी.
लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि सूचना के आधार पर एसडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया. एसडीआरएफ ने नहर में दिन ढलने तक सर्च ऑपरेशन चलाया. फिलहाल मनजीत का कुछ पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि गुरुवार सुबह फिर से नहर में सर्च ऑपरेशन चलाकर मनजीत को तलाश करने का प्रयास किया जाएगा. घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करना कथित साधु का पड़ा महंगा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा