डोईवाला: कोरोना वायरस के चलते जहां पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, फ्लाइटों पर भी रोक लगी हुई है. इस वजह से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट भी सुनसान पड़ा है. लेकिन सोमवार को एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट ने उत्तराखंड में फंसे यूएसए के 96 यात्रियों को लेकर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी.
एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एयर इंडिया का स्पेशल विमान सोमवार की शाम को 6:20 पर दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से 7:00 बजे यूएसए के 96 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ.
पढ़े: पिथौरागढ़: प्रशासन की नजर में रहेंगे होम क्वॉरंटाइन लोग, 24 घंटे होंगे मॉनिटर
डीके गौतम ने बताया कि सभी विदेशी यात्रियों का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेकअप किया गया. उसके बाद सभी यात्रियों को टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचाया गया और सभी यात्रियों को एयर इंडिया का स्पेशल विमान दिल्ली के लिए रवाना हुआ.