ETV Bharat / state

बूस्टर डोज की लापरवाही कहीं उत्तराखंड को पड़ ना जाए भारी! जानिए आंकड़ा - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

दुनिया में एक बार फिर से कोरोना का खतरा बढ़ गया है. चीन में मिले कोरोना के नए वेरिएंट के बाद भारत भी अलर्ट हो गया है. बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. सबसे बड़ी लापरवाही लोग बूस्टर डोज को लेकर कर रहे हैं. उत्तराखंड भी उन्हीं में से एक है, जहां मात्र 26 प्रतिशत लोगों ने ही अभीतक बूस्टर डोज लगवाई है.

बूस्टर डोज की लापरवाही
बूस्टर डोज की लापरवाही
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Dec 24, 2022, 6:39 PM IST

बूस्टर डोज की लापरवाही कहीं उत्तराखंड को पड़ ना जाए भारी!

देहरादून: चीन में खतरनाक रफ्तार से बढ़ते कोरोना संक्रमण से भारत अलर्ट हो गया है. देशभर में कोरोना को लेकर विशेष सर्तकता बरती जा रही है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा है. उत्तराखंड सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर फिर से विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है.

चीन में मिला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ 7 काफी खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में इसके अभीतक 4 मरीज सामने आए हैं. उत्तराखंड में ओमिक्रॉन बीएफ 7 का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसीलिए सरकार ने टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. वैक्सीनेशन को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को भी शासन की तरफ से निर्देशित किया गया है. उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 165 जगह पर कैंप संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सरकारी अस्पताल में लगाए जा रहे कैंप भी शामिल हैं. 23 दिसंबर को 2215 लोगों ने वैक्सीन की (पहली, दूसरी और प्रिकॉशन) डोज लगवाई है.

91 लाख लोगों को लगी पहली डोज: उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के मिली जानकारी के अनुसार अभी तक प्रदेश भर में 91,14,958 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. यानी प्रदेश में लगभग 102 फीसदी लोग कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. जिसमे 12 से 14 साल के 4,02,309 बच्चे, 15 से 17 साल 5,32,603 बच्चे, 18 प्लस 78,70,749 लोगों के साथ ही 1,20,753 हेल्थ केयर वर्कर्स और 1,88,544 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली है.

87 लाख को लगी डबल डोज: अभी तक प्रदेश भर में 87,22,841 लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं. यानी प्रदेश में करीब 98 फीसदी लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ले चुके हैं. जिसमे 12 से 14 साल के 3,15,984 बच्चे, 15 से 17 साल के 4,66,508 बच्चे, 18 प्लस 76,30,744 लोगों के साथ ही 1,20,367 हेल्थ केयर वर्कर्स और 1,89,238 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है.

uttarakhand
उत्तराखंड में बूस्टर डोज का आंकड़ा.

प्रिकॉशन डोज में लापरवाही: कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज को लेकर लोगों ने ज्यादा जागरुकता नहीं दिखाई है. प्रिकॉशन डोज को लेकर लोगों ने काफी लापरवाही बरती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मात्र 22,09,995 लोगों ने ही कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार जनता से बढ़चढ़ कर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है.

वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की है. वैक्सीनेशन कैंप के प्रभारी डॉ आर एस राणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. लिहाजा न सिर्फ बढ़-चढ़कर लोग कोरोना वैक्सीन लगवाए, बल्कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाने के लिए साथ ही मास्क भी लगाना चाहिए.

3 लाख वैक्सीन डोज की डिमांड: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैक्सीनेशन पर जोर दिए जाने की बात कही गई है. प्रदेशवासियों को प्रिकॉशन रोज लगाने में दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने भारत सरकार से तीन लाख वैक्सीन डोज भी मांगी है.

घर पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया होगी शुरू: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड से बचाव को लेकर जो सुरक्षा और सतर्कता के लिए जो जरूरी कदम है, उन्हें अपनाने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. यही वजह है कि प्रदेश में एक बार फिर युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रिकॉशन डोज लगाए जाने को लेकर प्रदेश भर में कैंप लगाए जाएंगे. साथ ही जो बुजुर्ग और विकलांग वैक्सीन लगवाने कैंप पर नहीं आ सकते हैं, उन्हें घर पर ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

बूस्टर डोज की लापरवाही कहीं उत्तराखंड को पड़ ना जाए भारी!

देहरादून: चीन में खतरनाक रफ्तार से बढ़ते कोरोना संक्रमण से भारत अलर्ट हो गया है. देशभर में कोरोना को लेकर विशेष सर्तकता बरती जा रही है. केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट एंड वैक्सीनेशन पर जोर देने को कहा है. उत्तराखंड सरकार ने वैक्सीनेशन को लेकर फिर से विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है.

चीन में मिला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन बीएफ 7 काफी खतरनाक बताया जा रहा है. भारत में इसके अभीतक 4 मरीज सामने आए हैं. उत्तराखंड में ओमिक्रॉन बीएफ 7 का कोई मामला सामने नहीं आया है. लेकिन सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहती है. इसीलिए सरकार ने टेस्टिंग के साथ वैक्सीनेशन पर जोर दिया है. वैक्सीनेशन को लेकर उत्तराखंड के सभी जिलाधिकारियों और सीएमओ को भी शासन की तरफ से निर्देशित किया गया है. उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 165 जगह पर कैंप संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें सरकारी अस्पताल में लगाए जा रहे कैंप भी शामिल हैं. 23 दिसंबर को 2215 लोगों ने वैक्सीन की (पहली, दूसरी और प्रिकॉशन) डोज लगवाई है.

91 लाख लोगों को लगी पहली डोज: उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग के मिली जानकारी के अनुसार अभी तक प्रदेश भर में 91,14,958 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है. यानी प्रदेश में लगभग 102 फीसदी लोग कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. जिसमे 12 से 14 साल के 4,02,309 बच्चे, 15 से 17 साल 5,32,603 बच्चे, 18 प्लस 78,70,749 लोगों के साथ ही 1,20,753 हेल्थ केयर वर्कर्स और 1,88,544 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कोविड वैक्सीन की पहली खुराक ली है.

87 लाख को लगी डबल डोज: अभी तक प्रदेश भर में 87,22,841 लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा चुके हैं. यानी प्रदेश में करीब 98 फीसदी लोग कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ले चुके हैं. जिसमे 12 से 14 साल के 3,15,984 बच्चे, 15 से 17 साल के 4,66,508 बच्चे, 18 प्लस 76,30,744 लोगों के साथ ही 1,20,367 हेल्थ केयर वर्कर्स और 1,89,238 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है.

uttarakhand
उत्तराखंड में बूस्टर डोज का आंकड़ा.

प्रिकॉशन डोज में लापरवाही: कोरोना वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज को लेकर लोगों ने ज्यादा जागरुकता नहीं दिखाई है. प्रिकॉशन डोज को लेकर लोगों ने काफी लापरवाही बरती है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक मात्र 22,09,995 लोगों ने ही कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार जनता से बढ़चढ़ कर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है.

वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत: कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन कैंप की शुरुआत की है. वैक्सीनेशन कैंप के प्रभारी डॉ आर एस राणा ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. एक बार फिर कोरोना के नए वेरिएंट ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है. लिहाजा न सिर्फ बढ़-चढ़कर लोग कोरोना वैक्सीन लगवाए, बल्कि भीड़ भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाने के लिए साथ ही मास्क भी लगाना चाहिए.

3 लाख वैक्सीन डोज की डिमांड: स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में वैक्सीनेशन पर जोर दिए जाने की बात कही गई है. प्रदेशवासियों को प्रिकॉशन रोज लगाने में दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार ने भारत सरकार से तीन लाख वैक्सीन डोज भी मांगी है.

घर पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया होगी शुरू: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कोविड से बचाव को लेकर जो सुरक्षा और सतर्कता के लिए जो जरूरी कदम है, उन्हें अपनाने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि सरकार वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है. यही वजह है कि प्रदेश में एक बार फिर युद्ध स्तर पर वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रिकॉशन डोज लगाए जाने को लेकर प्रदेश भर में कैंप लगाए जाएंगे. साथ ही जो बुजुर्ग और विकलांग वैक्सीन लगवाने कैंप पर नहीं आ सकते हैं, उन्हें घर पर ही वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.

Last Updated : Dec 24, 2022, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.