ऋषिकेश: कुमाऊं विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा रही हंसी प्रहरी की स्थिति बदहाल होने की खबर ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा की हंसी की मदद के लिए सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी. इसको लेकर सरकार से बात की जाएगी.
अल्मोड़ा की रहने वाली हंसी प्रहरी जो कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रदीप टम्टा और अजय टम्टा के सामने चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके साथ ही वह कुमाऊं यूनिवर्सिटी की होनहार छात्रों में से एक थीं. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि हंसी प्रहरी के बारे में ईटीवी भारत के माध्यम से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इस तरह की होनहार महिला के लिए वह सरकार से वार्ता कर मदद करवाने का पूरा प्रयास करेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि हंसी जैसी पढ़ी-लिखी और समझदार महिला को हरसंभव मदद मिलेगी. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ईटीवी भारत का धन्यवाद करते हुए कहा कि ईटीवी भारत की वजह से इस तरह की जानकारियां सामने आती है.
ये भी पढ़ें : कुमाऊं विवि की मेधावी छात्रा हंसी प्रहरी की मदद करेंगे हरिद्वार DM, मिलने पहुंचे पुराने दोस्त
इसके साथ ही परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने ईटीवी भारत के साथ फोन पर बातचीत करते हुए हंसी प्रहरी की स्थिति की जानकारी लेते भावुक भी हो गए. स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि वह हंसी प्रहरी के बच्चे का लालन-पालन के साथ साथ हंसी को भी अपने आश्रम में रखेंगे.