ऋषिकेश: देहरादून के ऋषिकेश पीजी कॉलेज के 2 NCC कैडेट 26 जनवरी को दिल्ली में हुई परेड में शामिल हुए थे. गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों कैडेट को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 10-10 हजार रुपये का चेक सौंपा. इसके साथ ही NCC कैडेटों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कॉलेज को 1 लाख 50 हजार रुपये का चेक भी दिया.
ऋषिकेश पीजी कॉलेज के 2 एनसीसी कैडेट दीपक कुमार और ममता रावत दिल्ली 26 जनवरी की परेड के लिए चयनित किए गए थे. दोनों एनसीसी कैडेटों के परेड में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उनको प्रोत्साहन के रूप में 10-10 हजार रुपये का चेक दिया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह से अगर कैडेट को प्रोत्साहित किया जाता रहा तो निश्चित तौर पर आगे भी कई कैडेट उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे.
ये भी पढ़ेंः 189 चयनित अटल उत्कृष्ट विद्यालयों का शिक्षा मंत्री 1 जुलाई से करेंगे शुभारंभ
दरअसल पीजी कॉलेज ऋषिकेश से पूर्व में भी कई एनसीसी कैडेट दिल्ली की परेड में शामिल हो चुके हैं. जबकि पीजी कॉलेज ऋषिकेश के एनसीसी विभाग के पास सुविधाओं का अभाव है. एनसीसी कैडेट को ट्रेनिंग देने के लिए बाहर से राइफल मंगाई जाती है. जिसके बाद उनकी ट्रेनिंग हो पाती है. इन सभी समस्याओं के बारे में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को जानकारी दी गई थी. वहीं गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल में दोनों कैडेट को प्रोत्साहन राशि के साथ 1 लाख 50 हजार रुपये का चेक एनसीसी के कैडेटों की सुविधा बढ़ाने के लिए पीजी कॉलेज ऋषिकेश को सौंपा.