ETV Bharat / state

सपा की मांग, आपदा में मारे गए लोगों के आश्रितों को मिलें 50 लाख रुपए - Uttarakhand SP News

समाजवादी पार्टी ने चमोली आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को 50 लाख रुपए की सहायता देने की मांग की है.

Help to the family
सपा की सरकार से मांग
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:31 PM IST

देहरादून: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. बैठक में ग्लेशियर टूटने से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गई. इस दौरान सभी ने एक स्वर में केंद्र और राज्य सरकार से मृतक आश्रितों को पचास-पचास लाख रुपए दिए जाने की मांग की. इस दौरान सपा पदाधिकारियों ने अनेकों बार आपदा झेल चुके उत्तराखंड में कोई स्थाई नीति बनाने की भी मांग की है.

बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं. ऐसे में सरकार को कोई स्थाई नीति बनाते हुए एक विशेष पैकेज उत्तराखंड को देना चाहिए. डॉक्टर सचान का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की है. जबकि प्रदेश इससे पूर्व भी कई आपदाएं झेल चुका है.

इसके साथ ही डॉक्टर सचान ने बताया कि 7 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उधम सिंह नगर के किच्छा में होने जा रही है. इसमें प्रदेश संगठन प्रभारी राजेंद्र चौधरी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ड्रोन से टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग कर रहा NDRF, मिलेगी जिंदा लोगों की जानकारी


इधर समाजवादी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सचान की मौजूदगी में करीब डेढ़ दर्जन पूर्व अधिकारियों और वैज्ञानिकों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई है. इनमें प्रमुख रूप से इंजीनियर केएस वर्मा, प्रोफेसर कुंवर दीपेंद्र कुमार, डॉक्टर जीएस मौर्य (वैज्ञानिक) बीएल यादव सेवानिवृत्त अधिकारी, आरडी यादव सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं.

देहरादून: समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. बैठक में ग्लेशियर टूटने से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गई. इस दौरान सभी ने एक स्वर में केंद्र और राज्य सरकार से मृतक आश्रितों को पचास-पचास लाख रुपए दिए जाने की मांग की. इस दौरान सपा पदाधिकारियों ने अनेकों बार आपदा झेल चुके उत्तराखंड में कोई स्थाई नीति बनाने की भी मांग की है.

बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं. ऐसे में सरकार को कोई स्थाई नीति बनाते हुए एक विशेष पैकेज उत्तराखंड को देना चाहिए. डॉक्टर सचान का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की है. जबकि प्रदेश इससे पूर्व भी कई आपदाएं झेल चुका है.

इसके साथ ही डॉक्टर सचान ने बताया कि 7 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उधम सिंह नगर के किच्छा में होने जा रही है. इसमें प्रदेश संगठन प्रभारी राजेंद्र चौधरी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी भाग लेंगे.

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: ड्रोन से टनल का जियोग्राफिकल मैपिंग कर रहा NDRF, मिलेगी जिंदा लोगों की जानकारी


इधर समाजवादी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सचान की मौजूदगी में करीब डेढ़ दर्जन पूर्व अधिकारियों और वैज्ञानिकों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई है. इनमें प्रमुख रूप से इंजीनियर केएस वर्मा, प्रोफेसर कुंवर दीपेंद्र कुमार, डॉक्टर जीएस मौर्य (वैज्ञानिक) बीएल यादव सेवानिवृत्त अधिकारी, आरडी यादव सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.