देहरादून: दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. ओमिक्रॉन के मामले लगातार दूसरे देशों में पाए जा रहे है. भारत में भी ओमिक्रॉन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर की है. नए वेरिएंट सामने आने के बाद अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों को लेकर सतर्क हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर लौटे यात्रियों को एयरपोर्ट पर उतरते ही क्वारंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में सबके मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण क्या हैं?
क्या है लक्षण?: दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रीय संचारी रोग संस्थान (एनआईसीडी) की ओर से बताया गया है कि ओमिक्रोन वेरिएंट वायरस अगर आपके शरीर में आता है तो इसके कुछ विशेष लक्षण नहीं देखे जा रहे हैं. एनआईसीडी के मुताबिक यह भी कहा गया है कि डेल्टा की तरह ओमिक्रोन से संक्रमित हुए कुछ लोग भी एसिम्टोमेटिक थे. ऐसे में एनआईसीडी ने माना कि ओमिक्रोन से संक्रमित व्यक्ति में कोई अलग तरह के लक्षण दिखाई नहीं दिए थे. WHO के अनुसार, वर्तमान SARS-CoV-2 PCR इस वेरिएंट की पहचान करने में सक्षण है
पढ़ें: देहरादून में अधिकारी समेत सेना के चार जवान कोरोना संक्रमित मिले, प्रदेश में फिर पैर पसारने लगा कोविड
दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था पहला मामला: बता दें कि ओमिक्रोन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि 24 नवंबर को हुई थी. इस वायरस के सबसे पहले मरीज की पहचान दक्षिण अफ्रीका में हुई थी. कई देश ओमिक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए हर संभव कोशिश में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीकी देशों से उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.