देहरादून: उत्तराखंड में अब धीरे-धीरे कोविड की बंदिशें खत्म हो रही हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सिनेमाघरों के अलावा अब स्विमिंग पूल, जिलों में लगने वाले मेलों और उद्योग धंधों के सुचारू संचालन के लिए भी एसओपी जारी की कर दी है.
केंद्र सरकार की तरफ से कोविड-19 को लेकर रियायत देते हुए लगातार एसओपी जारी की जा रही है. वहीं, राज्य में भी अब धीरे-धीरे व्यवस्थायें बहाल की जा रही हैं. उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश में सिनेमाघर, स्विमिंग पूल, मेले के आयोजनों और उद्योगों के संचालन को लेकर एसओपी जारी करते हुए उन्हें खोलने की अनुमति दे दी है.
पढ़ें- दुर्मी ताल का CM त्रिवेंद्र करेंगे निरीक्षण, 1971 में भूस्खलन से पहुंचा था नुकसान
आपदा प्रबंधन सचिव गुलशन मुरुगेशन ने चार अलग-अलग एसओपी जारी कीं. इनमें कोविड-19 के सभी नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मास्क पहनना, हैंड सैनिटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग के अलावा थर्मल स्क्रीनिंग जैसी महत्वपूर्ण बातों का इनमें विशेष ध्यान रखा गया है.
पढ़ें- देशराज कर्णवाल की 70 गांव के लोगों को टोल टैक्स में छूट देने की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि कुछ को छोड़कर सभी गतिविधियों को लगभग खोलने की अनुमति दे दी गई है. सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, हायर एजुकेशन सेंटर, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोहों को संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को एसओपी के तहत इजाजत दी जाएगी. जिसे देखते हुए राज्य सरकारें लगातार एसओपी जारी करते हुए उसका सख्ती से पालन करवाने के निर्देश भी दे रही हैं