देहरादून: राजधानी देहरादून के जिलाधिकारी और एसएसपी एक साथ बदल दिये गए हैं. दलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया है. वहीं, जन्मेजय खंडूड़ी को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय देहरादून भेज दिया गया है. दलीप सिंह कुंवर अभी तक पीएसी मुख्यालय देहरादून में तैनात थे और जन्मेजय खंडूड़ी देहरादून के एसएसपी थे.
वहीं, देहरादून के जिलाधिकारी को भी बदल दिया गया है. अब संयुक्त सचिव सोनिका देहरादून की डीएम होंगी. सोनिका अब तक डीएम रहे आर राजेश कुमार की जगह लेंगी. आर राजेश कुमार को 2021 में देहरादून का डीएम बनाया गया था. आईएएस अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार मूलतः तमिलनाडु से आते हैं. वो 2007 बैच के अफसर हैं.
पढ़ें- पीसीएस अफसरों को प्रमोट करने पर लगी मुहर, अधिकारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी
दलीप सिंह कुंवर: 30 दिसंबर 1963 को जन्मे दलीप सिंह कुंवर ने JNU से मास्टर्स किया है. कुंवर 2009 बैच के आईपीएस अफसर हैं. ये अच्छे गीतकार भी हैं. पौड़ी में रहने के दौरान कोरोना से जंग लड़ने के लिए लोगो में सकारात्मक ऊर्जा भरने के लिए गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिए थे. गौर हो कि, दलीप सिंह कुंवर इससे पहले उधमसिंह नगर, पौड़ी, बागेश्वर के पुलिस कप्तान रह चुके हैं.
एसएसपी कुंवर की तैनाती-
1- हरिद्वार, उधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और देहरादून में बतौर CO.
2- देहरादून चंपावत और बागेश्वर में एसपी सिटी कार्यकाल.
3- डिप्टी कमांडेंट- 46वीं पीएसी वाहिनी, रुद्रपुर.
4- AIG कार्यकाल- दो बार, पुलिस मुख्यालय देहरादून.
5- 2006 में एक साल तक संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में रहे.
6- पौड़ी, अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर- एसएसपी कार्यकाल.
7- वर्तमान में एसएसपी PAC मुख्यालय देहरादून में तैनात थे.
IAS सोनिका: देहरादून की नई डीएम आईएएस सोनिका 2010 बैच की अफसर हैं. अभी वो उत्तराखंड सरकार में संयुक्त सचिव पद पर हैं. उन्होंने अतिरिक्त सचिव, पर्यटन, बंदोबस्ती, शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के पदभार भी संभाले हैं. इसके साथ ही अतिरिक्त सीईओ, पर्यटन विकास परिषद, को मिशन निदेशक, एनएचएम का अतिरिक्त प्रभार भी सोनिका संभाल चुकी हैं. वहीं, सोनिका टिहरी की जिलाधिकारी रह चुकी हैं. अभी वो स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भी हैं.