ETV Bharat / state

मीना राणा और सौरभ मैठाणी का नया गीत 'ननु पधानू' हुआ रिलीज

उत्तरांचल प्रेस क्लब में गीत ननु पधानू का विमोचन हुआ. कार्यक्रम में गीत के गायक-गायिका सौरभ मैठाणी और मीना राणा मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने गीत का विमोचन किया.

uttaranchal press club
उत्तरांचल प्रेस क्लब
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 7:26 AM IST

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब में लोक गायक सौरभ मैठाणी और लोक गायिका मीना राणा की आवाज में गीत ननु पधानू का विमोचन हुआ. जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, मधु बिष्ट, वीर सिंह पंवार आदि इस मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने गीत का विमोचन किया.

गीत का संगीत संयोजन गुंजन डंगवाल, मुकेश शर्मा घनशेला और नीलम तोमर ने किया है. इस गीत का निर्देशन सोहन चौहान और निर्देशन अब्बू रावत ने किया है. गीत का फिल्मांकन उत्तराखंड की सुंदर वादियों बड़कोट और मसूरी के आसपास किया गया है. यह गीत पति-पत्नी की नोकझोंक पर आधारित हास्य से परिपूर्ण है.

वक्ताओं का कहना है कि गायक सौरभ धीरे-धीरे लोक गीतों पर अच्छी पकड़ रखकर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने भी गीत के विमोचन पर पूरी टीम को बधाई दी.

पढ़ें: गैरसैंण में 'संपूर्ण' विकास के लिए 10 साल का प्लान, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित

कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है. हमें अपनी संस्कृति को अगर जीवित रखना है तो समय-समय पर इस प्रकार के गीत प्रस्तुत करने होंगे.

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब में लोक गायक सौरभ मैठाणी और लोक गायिका मीना राणा की आवाज में गीत ननु पधानू का विमोचन हुआ. जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण, मधु बिष्ट, वीर सिंह पंवार आदि इस मौके पर मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे मेयर सुनील उनियाल गामा ने गीत का विमोचन किया.

गीत का संगीत संयोजन गुंजन डंगवाल, मुकेश शर्मा घनशेला और नीलम तोमर ने किया है. इस गीत का निर्देशन सोहन चौहान और निर्देशन अब्बू रावत ने किया है. गीत का फिल्मांकन उत्तराखंड की सुंदर वादियों बड़कोट और मसूरी के आसपास किया गया है. यह गीत पति-पत्नी की नोकझोंक पर आधारित हास्य से परिपूर्ण है.

वक्ताओं का कहना है कि गायक सौरभ धीरे-धीरे लोक गीतों पर अच्छी पकड़ रखकर अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान कार्यक्रम में शामिल पद्मश्री प्रीतम भरतवाण ने भी गीत के विमोचन पर पूरी टीम को बधाई दी.

पढ़ें: गैरसैंण में 'संपूर्ण' विकास के लिए 10 साल का प्लान, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कमेटी गठित

कार्यक्रम में मौजूद वक्ताओं ने कहा कि यह एक सराहनीय कार्य है. हमें अपनी संस्कृति को अगर जीवित रखना है तो समय-समय पर इस प्रकार के गीत प्रस्तुत करने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.