ऋषिकेश: उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे विभु महाराज ने अपने अनुयायियों के एक वीडियो जारी करते हुए सभी को संदेश दिया है कि कोरोना को वो लोग जल्द हराकर स्वस्थ होकर लौटेंगे. उन्होंने कहा कि उनके अंदर कोई भी कोरोना के सिम्टम्स नहीं पाए गए हैं. ऐसे 10 से 11 दिनों के भीतर वे वापस अपने घर लौटेंगे.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के बेटे विभु महाराज ने अपने बेटे श्रेयांस के साथ मिलकर एक वीडियो वाट्सएप में शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना के नाम से भयभीत हो रहे हैं, लेकिन इससे डरने की नहीं बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करें, हाथ को समय समय से सैनेटाइज करें और मास्क का प्रयोग जरूर करें.
उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता सतपाल महाराज और अमृता रावत के साथ-साथ परिवार के किसी भी सदस्य में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. जिसके चलते उनको एम्स ऋषिकेश से 10 से 11 दिनों के भीतर छुट्टी मिलने की संभावना है, उन्होंने सतपाल महाराज के अनुयायियों से कहा कि वे चिंतित न हों जल्द ही सब लोग कोरोना को हराकर वापस लौटेंगे.
ये भी पढ़ें: यूपीसीएल कार्यालय पहुंची महिला कनिष्ठ अभियंता, कर्मचारियों के उड़े होश
बता दें कि बीते 30 मई को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व उनकी पत्नी अमृता रावत के साथ-साथ परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद सतपाल महाराज के परिवार को एम्स में भर्ती किया गया था.