मसूरी: देश में लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड में शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हैं. ऐसे में शराबबंदी से कुछ लोग परेशान हैं, जिसका फायदा उठाते हुए कुछ जालसाज सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को शराब की होम डिलीवरी का वादा कर रहे हैं. जिसके लिये पहले ये ग्राहक से दाम का 50 प्रतिशत मांग रहे हैं.
ऐसे में लोगों का इन जालसाजों के जाल में फंसने की सम्भावना काफी ज्यादा है. जालसाजों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मसूरी में शराब उपलब्ध है या नहीं, इसे टेलीफोन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
ईटीवी भारत की तहकीकात में ये बात सच साबित हुई कि इन जालसाजों को न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का खौफ. इस पूरे मामले में पुलिस और प्रशासन की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है.
पढ़े: कोरोना से लड़ाई में PM मोदी को मिलेगा मां गंगा का आशीर्वाद, जानिए पूरी खबर
मसूरी कोतवाल विद्या भूषण नेगी का कहना है कि लाॅकडाउन के दौरान शराब की दुकानें बंद हैं. इसे लेकर कुछ लोगों द्वारा फायदा उठाकर सोशल मीडिया के माध्यम से गुमराह किया जा रहा है. जालसाजों के फोन नंबर को ट्रेस किया जा रहा है और जल्द ही इन्हें गिरफ्तार भी किया जायेगा.