मसूरीः शहर के कुलड़ी क्षेत्र में शराबियों के हुड़दंग से लोग परेशान हैं. आये दिन शराबियों के बीच सिर फुटौवल चलता रहता है. ऐसा ही एक मामला पिक्चर पैलेस नगर पालिका रोड पर देखने को मिला. यहां कुछ शराबी आपस में भिड़ गए. मामला इतना बढ़ गया कि देखने वालों की भीड़ जमा हो गई.
मामला बीती शाम मसूरी में पिक्चर पैलेस नगर पालिका रोड का है. यहां किसी बात को लेकर कुछ शराबी आपस में ऐसे भिड़ गए. कुछ ही देर मामला काफी बढ़ गया. नशे में एक-दूसरे को पीटते हुए हुड़दंगियों ने एक को शौचालय में फेंक दिया. इसके बाद उसे वहां से निकालकर रोड पर घसीटते हुए ले गए.
पढ़ेंः देहरादून: व्यापारियों ने मेयर से की मुलाकात, साप्ताहिक बंदी में छूट दिए जाने की मांग
इन दिनों मसूरी में हिमपात हो रहा है. लिहाजा कड़ाके की सर्दी में भी हुड़दंगी एक-दूसरे को पीटते रहे. आम लोगों का कहना है कि शराबियों का इस तरह का हुड़दंग कोई नई बात नहीं है. महिलाओं के सामने ही गाली-गलौज कर हुड़दंगी मोहल्लों में उत्पात मचाते रहते हैं.
इस मामले में पुलिस की कार्रवाई भी सवालों के घेरे में है. कोतवाल देवेंद्र असवाल का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. जबकि, ताज्जुब की बात ये है कि शराबियों का ये हुड़दंग करीब 20 मिनट तक चलता रहा. वहीं स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो पाया.