ETV Bharat / state

सामाजिक कार्यकर्ता ने विधायक जोशी पर बोला हमला, मसूरी विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा - masoorie bjp mla ganesh joshi

मसूरी में समाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने मसूरी विधायक गणेश जोशी और कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला है. साथ ही उन्होंने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मसूरी से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की.

masoorie news
masoorie news
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 2:36 PM IST

मसूरीः सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मसूरी भाजपा विधायक गणेश जोशी और कांग्रेस नेता गोदावरी और उपेंद्र थापली पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. मात्र लोगों की भावनाओं से खेलने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी द्वारा भू और शराब माफियाओं को संरक्षण देकर गरीब लोगों को बेघर करने का काम किया गया है, जिसका जवाब उनको आने वाले समय में क्षेत्र की जनता देगी.

सामाजिक कार्यकर्ता ने विधायक जोशी पर बोला हमला.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए, तो मसूरी के कई क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहाल है, युवा बेरोजजगार घूम रहे हैं. वहीं महिलाएं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. मात्र विधायक द्वारा योजनाओं को स्वीकृत कराने और क्रियान्वयन कराने को लेकर पैसों की बंदरबांट की जा रही है.

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता उपेंद्र और गोदावरी थापली पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों कांग्रेस नेता बरसाती मेंढक हैं, जो आने वाले चुनाव को लेकर अब लोगों के पास जा रहे हैं और लोगों को राशन और कंबल बांटने का काम कर रहे हैं. जबकि पूरे 5 साल में दोनों नेता कहीं भी दिखाई नहीं दिए. लाॅकडाउन के दौरान यह दोनों नेता गायब रहे.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर: मैखंडी में ग्रामीणों का 20 दिनों से आंदोलन जारी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने भू-माफिया को संरक्षण दिया है, जिससे मसूरी का विकास पूरी तरीके से ठप हो गया है. यहां की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में मसूरी विधानसभा से वह अपनी दावेदारी करेंगे और उनको पूरा विश्वास है कि जिस तरीके से वह युवाओं को रोज़गार, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, जनता उनको अपना आशीर्वाद देगी.

मसूरीः सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गौनियाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए मसूरी भाजपा विधायक गणेश जोशी और कांग्रेस नेता गोदावरी और उपेंद्र थापली पर जमकर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी द्वारा मसूरी के विकास के लिए कुछ नहीं किया गया है. मात्र लोगों की भावनाओं से खेलने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि विधायक गणेश जोशी द्वारा भू और शराब माफियाओं को संरक्षण देकर गरीब लोगों को बेघर करने का काम किया गया है, जिसका जवाब उनको आने वाले समय में क्षेत्र की जनता देगी.

सामाजिक कार्यकर्ता ने विधायक जोशी पर बोला हमला.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर मसूरी विधानसभा क्षेत्र की बात की जाए, तो मसूरी के कई क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहाल है, युवा बेरोजजगार घूम रहे हैं. वहीं महिलाएं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. मात्र विधायक द्वारा योजनाओं को स्वीकृत कराने और क्रियान्वयन कराने को लेकर पैसों की बंदरबांट की जा रही है.

वहीं, उन्होंने कांग्रेस नेता उपेंद्र और गोदावरी थापली पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों कांग्रेस नेता बरसाती मेंढक हैं, जो आने वाले चुनाव को लेकर अब लोगों के पास जा रहे हैं और लोगों को राशन और कंबल बांटने का काम कर रहे हैं. जबकि पूरे 5 साल में दोनों नेता कहीं भी दिखाई नहीं दिए. लाॅकडाउन के दौरान यह दोनों नेता गायब रहे.

ये भी पढ़ेंः श्रीनगर: मैखंडी में ग्रामीणों का 20 दिनों से आंदोलन जारी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने भू-माफिया को संरक्षण दिया है, जिससे मसूरी का विकास पूरी तरीके से ठप हो गया है. यहां की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2022 में मसूरी विधानसभा से वह अपनी दावेदारी करेंगे और उनको पूरा विश्वास है कि जिस तरीके से वह युवाओं को रोज़गार, महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं, जनता उनको अपना आशीर्वाद देगी.

Last Updated : Jan 20, 2021, 2:36 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.