मसूरी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. जिससे अचानक देशभर में सारी गतिविधियां बंद कर दी गयी थी. इस लॉकडाउन प्रवासी मजदूर सहित बेजुबान जानवरों का भी भूख से हाल बेहाल हो गया था. जिसको लेकर गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन सामने आए. वहीं, बेजुबान जानवरों की मदद करने के लिए भी कई पशु प्रेमी भी मैदान पर उतरे. इस कड़ी में मसूरी में सामाजिक संस्था के साथ मसूरी व्यापार मंडल ने बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने का काम शुरू किया था.
लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ता रमेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शहर के आवारा मवेशियों को चारा देने का काम शुरू किया था, जो लगातार जारी रहा. वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगजीत कुकरेजा ने बताया कि अब देश में अनलॉक वन के बाद मसूरी में होटल रेस्टोरेंट के अलावा अन्य दुकानें भी खुल गई है. ऐसे में बेजुबान जानवरों को अब चारा मुहैया हो सकता है.
भी पढ़ें: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार को घेरा, दी चेतावनी
बता दें कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगजीत कुकरेजा के साथ अन्य पशु प्रेमियों ने बताया कि पिछले 70 दिनों से लगातार आवारा मवेशियों को खाना देने का काम कर रहे हैं. इन बेजुबानों को खाना खिलाकर वह बहुत आनंद महसूस कर रहे थे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मवेशी नगर में भूखा घूमता दिखाई दे तो आवश्यक मदद करें.