ETV Bharat / state

पशु प्रेमियों ने बंद किया आवारा मवेशियों को देना चारा, बताई ये वजह - Corona Virus

लॉकडाउन के दौरान सड़कों-गलियों में घूमने वाले आवारा जानवर भी भूख-प्यास से परेशान थे. ऐसे में जानवरों से बहुत से लोग अपने-अपने स्तर पर खाना-पानी देने की व्यवस्था कर रहे थे, अब ये पशु प्रेमियों ने खाना खिलाने की व्यवस्था को बंद करने का फैसला लिया है.

etv bharat
पशु प्रेमी
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 2:20 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 1:36 PM IST

मसूरी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. जिससे अचानक देशभर में सारी गतिविधियां बंद कर दी गयी थी. इस लॉकडाउन प्रवासी मजदूर सहित बेजुबान जानवरों का भी भूख से हाल बेहाल हो गया था. जिसको लेकर गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन सामने आए. वहीं, बेजुबान जानवरों की मदद करने के लिए भी कई पशु प्रेमी भी मैदान पर उतरे. इस कड़ी में मसूरी में सामाजिक संस्था के साथ मसूरी व्यापार मंडल ने बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने का काम शुरू किया था.

आवारा पशु प्रेमियों ने बंद किया पशुओं को देना चारा,

लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ता रमेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शहर के आवारा मवेशियों को चारा देने का काम शुरू किया था, जो लगातार जारी रहा. वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगजीत कुकरेजा ने बताया कि अब देश में अनलॉक वन के बाद मसूरी में होटल रेस्टोरेंट के अलावा अन्य दुकानें भी खुल गई है. ऐसे में बेजुबान जानवरों को अब चारा मुहैया हो सकता है.

भी पढ़ें: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार को घेरा, दी चेतावनी

बता दें कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगजीत कुकरेजा के साथ अन्य पशु प्रेमियों ने बताया कि पिछले 70 दिनों से लगातार आवारा मवेशियों को खाना देने का काम कर रहे हैं. इन बेजुबानों को खाना खिलाकर वह बहुत आनंद महसूस कर रहे थे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मवेशी नगर में भूखा घूमता दिखाई दे तो आवश्यक मदद करें.

मसूरी : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन चल रहा था. जिससे अचानक देशभर में सारी गतिविधियां बंद कर दी गयी थी. इस लॉकडाउन प्रवासी मजदूर सहित बेजुबान जानवरों का भी भूख से हाल बेहाल हो गया था. जिसको लेकर गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन सामने आए. वहीं, बेजुबान जानवरों की मदद करने के लिए भी कई पशु प्रेमी भी मैदान पर उतरे. इस कड़ी में मसूरी में सामाजिक संस्था के साथ मसूरी व्यापार मंडल ने बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने का काम शुरू किया था.

आवारा पशु प्रेमियों ने बंद किया पशुओं को देना चारा,

लॉकडाउन के दौरान अधिवक्ता रमेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में शहर के आवारा मवेशियों को चारा देने का काम शुरू किया था, जो लगातार जारी रहा. वहीं, व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगजीत कुकरेजा ने बताया कि अब देश में अनलॉक वन के बाद मसूरी में होटल रेस्टोरेंट के अलावा अन्य दुकानें भी खुल गई है. ऐसे में बेजुबान जानवरों को अब चारा मुहैया हो सकता है.

भी पढ़ें: शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर राज्य सरकार को घेरा, दी चेतावनी

बता दें कि व्यापार मंडल के अध्यक्ष जगजीत कुकरेजा के साथ अन्य पशु प्रेमियों ने बताया कि पिछले 70 दिनों से लगातार आवारा मवेशियों को खाना देने का काम कर रहे हैं. इन बेजुबानों को खाना खिलाकर वह बहुत आनंद महसूस कर रहे थे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर कोई मवेशी नगर में भूखा घूमता दिखाई दे तो आवश्यक मदद करें.

Last Updated : Jun 17, 2020, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.