ETV Bharat / state

देवभूमि में बर्फबारी से हुआ नए साल का आगाज, पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद चादर

गुरुवार को चारधाम समेत और कुमाऊं मंडल की ऊंची पहाड़ि‍यों पर जमकर बर्फबारी हुई. जबकि, मसूरी के पास धनौल्टी, बुरांसखंडा और सुरकंडा की पहाड़ि‍यों पर भी हल्का हिमपात हुआ है.

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 11:32 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 11:38 PM IST

snowfall
उत्तराखंड में बर्फबारी

देहरादून/धनौल्टीः उत्तराखंड के पहाड़ी वादियों में सफेद चादर बिछ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल की पहली बर्फबारी हुई. जबकि, प्रदेश के मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. औली की ढलानों में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आसमान से गिरती बर्फ की फुहारों को देखर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. इतना ही नहीं पर्यटक बर्फबारी के बीच नाच गाकर नए साल के जश्न को दोगुना कर रहे हैं.

उत्तराखंड में बर्फबारी.

गुरुवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची पहाड़ि‍यों पर जमकर बर्फबारी हुई. वहीं, दूसरी ओर बदरीनाथ, हेमकुंड साहब, फूलों की घाटी, स्वर्गारोहिणी समेत सभी ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ से आच्छांदित हो चुकी है. जबकि, मसूरी के पास धनौल्टी, बुरांसखंडा और सुरकंडा की पहाड़ि‍यों पर भी हल्का हिमपात हुआ है.

snowfall
बर्फ से लकदक फिजाएं.

ये भी पढ़ेंः सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना पड़ा महंगा, 100 से ज्यादा लोगों के काटे चालान

विंटर डेस्टिनेशन अंतरराष्ट्रीय स्नो स्कीइंग केंद्र औली की ढलानें एक बार फिर से बर्फ की मोटी चादर से ढक गई हैं. औली में करीब 1 फीट तक बर्फबारी हुई है. हालांकि, औली में पहले से ही 2 से 3 फीट तक बर्फ जमी हुई थी. एक बार फिर से हुई बर्फबारी से पर्यटकों और स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. नए साल का मजा लेने औली पहुंचे पर्यटक आसमान से गिरती बर्फ को देखकर मंत्र मुग्ध नजर आ रहे हैं.

snowfall
बर्फबारी से खूबसूरत हुई देवभूमि.

जोशीमठ-औली सड़क मार्ग पर बर्फ जम चुकी है. जिससे पर्यटकों को अपने वाहनों को औली पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए बीते बुधवार को करीब 3000 पर्यटक औली पहुंचे थे. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों खुश नजर आ रहे हैं.

देहरादून/धनौल्टीः उत्तराखंड के पहाड़ी वादियों में सफेद चादर बिछ गई है. ऊंचाई वाले इलाकों में नए साल की पहली बर्फबारी हुई. जबकि, प्रदेश के मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. औली की ढलानों में भी जमकर बर्फबारी हुई है. जिसका पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. आसमान से गिरती बर्फ की फुहारों को देखर पर्यटक रोमांचित हो रहे हैं. इतना ही नहीं पर्यटक बर्फबारी के बीच नाच गाकर नए साल के जश्न को दोगुना कर रहे हैं.

उत्तराखंड में बर्फबारी.

गुरुवार को बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की ऊंची पहाड़ि‍यों पर जमकर बर्फबारी हुई. वहीं, दूसरी ओर बदरीनाथ, हेमकुंड साहब, फूलों की घाटी, स्वर्गारोहिणी समेत सभी ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ से आच्छांदित हो चुकी है. जबकि, मसूरी के पास धनौल्टी, बुरांसखंडा और सुरकंडा की पहाड़ि‍यों पर भी हल्का हिमपात हुआ है.

snowfall
बर्फ से लकदक फिजाएं.

ये भी पढ़ेंः सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना पड़ा महंगा, 100 से ज्यादा लोगों के काटे चालान

विंटर डेस्टिनेशन अंतरराष्ट्रीय स्नो स्कीइंग केंद्र औली की ढलानें एक बार फिर से बर्फ की मोटी चादर से ढक गई हैं. औली में करीब 1 फीट तक बर्फबारी हुई है. हालांकि, औली में पहले से ही 2 से 3 फीट तक बर्फ जमी हुई थी. एक बार फिर से हुई बर्फबारी से पर्यटकों और स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं. नए साल का मजा लेने औली पहुंचे पर्यटक आसमान से गिरती बर्फ को देखकर मंत्र मुग्ध नजर आ रहे हैं.

snowfall
बर्फबारी से खूबसूरत हुई देवभूमि.

जोशीमठ-औली सड़क मार्ग पर बर्फ जम चुकी है. जिससे पर्यटकों को अपने वाहनों को औली पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए बीते बुधवार को करीब 3000 पर्यटक औली पहुंचे थे. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों खुश नजर आ रहे हैं.

Intro:नए साल के दूसरे ही दिन यानी कि 2 फरवरी को एक बार फिर से विश्वविख्यात औली की ढलानओं में जमकर बर्फबारी हुई है। जिसका लुफ्त औली में मौजूद पर्यटकों जमकर उठाया। हालांकि नए साल का जश्न मनाने हजारों की तादाद में सैलानी पहले से ही होली में मौजूद हैं। यही नही आसमान से गिरती बर्फ को देखकर पर्यटक और ज्यादा रोमांचित हो उठे।Body:मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर सच साबित हुई है, उत्तराखंड की ऊंची पहाड़ियां बर्फ से लद चुकी हैं। गुरूवार को मौसम ने एक बार फिर से यू-टर्न लेते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड बरपा दी है। पहाड़ी क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदलना शुरू हो गया था और दोपहर होते होते विंटर डेस्टिनेशन अंतरराष्ट्रीय स्नो स्कीइंग केंद्र औली की ढलाने एक बार फिर से बर्फ की मोटी मोटी चादर से ढक गई है।

औली में गुरुवार को करीब 1 फीट तक की बर्फबारी हुई है। यही नही औली में पहले से ही 2 से 3 फीट बर्फ जमी हुई थी। 15 दिनों के अंतराल के बाद एक बार फिर से हुई बर्फबारी से, पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं, नए वर्ष का मजा लेने औली पहुंचे पर्यटक आसमान से गिरती बर्फ को देखकर काफी मंत्र मुग्ध नजर आए। हालांकि बर्फबारी के कारण जोशीमठ औली सड़क मार्ग बर्फ से ढक गया है। जिसके चलते टूरिस्टो के वाहनों को औली पहुंचने में भारी परेशानी हो रही है, जगह-जगह लोग धक्का मारकर अपनी गाड़ियों को औली तक पहुंचा रहे हैं।

आपको बता दे कि बर्फबारी का मजा लेने बुधवार को करीब 3000 पर्यटक औली पहुंचे थे। और आसमान से गिरती बर्फ के नीचे पर्यटकों ने जमकर मजा लिया। जगह-जगह पर्यटक नाचते गाते और झूमते नजर आए, तो वहीं दूसरी ओर श्री बद्रीनाथ ,सिखों के तीर्थ हेमकुंड साहब ,विश्वविख्यात फूलों की घाटी, स्वर्गारोहिणी समेत सभी ऊंची पर्वत श्रृंखलाएं बर्फ से आच्छादित हो चुकी है जहां तक नजर जाती है चारों ओर बर्फ ही बर्फ फैली हुई है।

बाइट- स्थानीय निवाशीConclusion:पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से स्थानीय लोगों के और पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। औली की ढलान जो बर्फ से गुलजार हैं। जहा भारी मात्रा में पर्यटक बर्फ का दीदार करने पहुंच रहे हैं। जिस कारण से औली में स्नो व्यवसाय से जुड़े लोग काफी खुश हैं। इन व्यवसायियों की मानें तो आगे भी बर्फबारी लगातार होती रहेगी और यहां आने वाले पर्यटकों को बर्फ के दीदार होते रहेंगे।
Last Updated : Jan 2, 2020, 11:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.