विकासनगरः उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बीते दिनों उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली थी. चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर भी हल्की बर्फबारी हुई. इसके साथ ही ठंड में भारी इजाफा हुआ है. आज की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. जबकि, मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर और कोहरे के मद्देनजर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हुई है. यहां लोखंडी, बुधेर, मोइला टॉप आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली. बारिश और बर्फबारी से तापमान में काफी गिरावट आई है. साथ ही ठंड में इजाफा देखने को मिला है. शीतलहर और ठंड के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं. साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं. बता दें कि बीते दिनों उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिली थी. खासकर केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, हर्षिल, औली समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई थी.
लोखंडी निवासी रोहन राणा का कहना है कि 2023 की क्षेत्र में पहली बर्फबारी हुई है. हल्की बर्फबारी और बारिश से ठंडक बढ़ी है. बर्फबारी से किसानों को भी थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक बारिश और बर्फबारी नहीं हुई है. किसानों का कहना है इन दिनों खेतों में रबी की फसल तैयार हो रही है. जिसके लिए बारिश जरूरी है, लेकिन बारिश काफी कम हुई है. जिससे उनकी फसल प्रभावित हो सकती है.
आज ऐसा रहेगा उत्तराखंड में मौसम का मिजाजः उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज मौसम शुष्क रहेगा. आज मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं शीतलहर की संभावना है. देहरादून की बात करें तो आज मुख्यत आसमान साफ रहेगा. जबकि, अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 7°C के आस पास रहेगा.
ये भी पढ़ेंः Snowfall Video: धनौल्टी में हुई साल की पहली बर्फबारी, लोगों के चेहरे खिले