ऋषिकेश: बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में आज सुबह एक सांप घुस गया. सूचना पर पहुंचा वन विभाग ने रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा.
मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में उस समय हलचल मच गई जब एक सांप कैंप कार्यालय के अंदर घुस गया. इसके बाद सांप को देखने के लिए भीड़ जुट गई. सांप कार्यालय परिसर के एक पेड़ की जड़ में छुप गया. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ा.
ये भी पढ़ेंः रामनगरः कॉर्बेट प्रशासन 12 थर्मल कैमरों से कर रहा वन्यजीवों की सुरक्षा
वन कर्मी कमल राजपूत ने बताया कि यह सांप धामन प्रजाति का है. हालांकि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन इसके काटने से कई बीमारियां हो सकती हैं.