ऋषिकेश: शहर में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने श्यामपुर पुलिस चौकी के पास से 26 पेटी शराब पकड़ने में सफलता हासिल की है. शराब तस्करी के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. एक युवक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने श्यामपुर पुलिस चौकी के पास चेकिंग की. इस दौरान एक कार को रोकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर चालक दूसरी ओर भागने लगा. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने कार झाड़ियों से बरामद की. मौके से कार चला रहे चालक को गिरफ्तार किया गया. कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से 12 पेटी शराब बरामद की गई.
पढ़ें- हरीश रावत की कथनी और करनी में बड़ा फर्क, 2012 में नहीं बनने दिया था दलित सीएम : अनिल बलूनी
पूछताछ में चालक ने बताया कि वह 14 पेटी एक शराब तस्कर के घर उतार कर आया है. चालक की निशानदेही पर पुलिस ने शराब तस्कर के घर से शराब बरामद की, लेकिन मौके पर कोई तस्कर पुलिस को नहीं मिला. महेश जोशी ने बताया कि फरार शराब तस्कर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं. फिलहाल कार कब्जे में ले ली गई है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें- हरीश रावत ने बाजवा को कहा 'प्रा' तो भड़के बलूनी, बोले- हमारे सैनिकों के खून से रंगे हैं उनके हाथ
पकड़े गए आरोपी की पहचान अमित गोस्वामी उर्फ सोनू पुत्र केवल कृष्ण गोस्वामी निवासी आदित्य विहार खदरी रोड श्यामपुर के रूप में हुई है, जबकि फरार आरोपी की पहचान धनपाल नेगी पुत्र भीम सिंह निवासी बलजीत फार्म खदरी श्यामपुर के रूप में की गई है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फरार चल रहे आरोपी धनपाल के खिलाफ ऋषिकेश कोतवाली में 7 मुकदमे शराब तस्करी के पंजीकृत हैं.