ETV Bharat / state

देहरादून: कारगी चौक और धोरण में लगेगा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट, लोगों को बदबू से मिलेगी निजात - Dehradun Kargi Chowk and Dhoran

देहरादून कारगी चौक और धोरण में लोगों को कूड़े की बदबू से निजात मिलने वाली है. इसके लिए नगर निगम ने तैयारियां तेज कर दी हैं. नगर निगम कारगी में तीन और धोरण में दो कॉम्पैक्टर यूनिट लगाने जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 8:50 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 12:53 PM IST

कारगी चौक और धोरण में लगेगा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट

देहरादून: कारगी चौक और धोरण में कूड़े के ढेर के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ती है. लेकिन अब अब कूड़े के ढेर नहीं दिखाई देंगे. क्योंकि नगर निगम जल्द ही कारगी चौक पर तीन और धोरण में दो स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट लगाने जा रहा है. नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट के लिए डीपीआर बनाकर वित्तीय स्वीकृत के लिए शासन को भेज दी गई है. स्वीकृत मिलने के बाद यूनिट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.

यूनिट का काम पूरा होने के बाद यूनिट से बंद कंटेनरों से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट भेजा जाएगा.बता दें कि शहर भर को कूड़ा इकट्ठा होने के बाद शीशमबाड़ा प्लांट में जाता है. लेकिन सबसे पहले शहर के बीच में दो मुख्य जगह कारगी चौक और धोरण में कूड़े का प्लांट बनाया गया है. यहां से कूड़े को बड़े वाहनों में भरकर शीशमबाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भेजा जाता है और वाहनों में कूड़ा भरने से पहले कूड़ा फैला रहने से दुर्गंध आती है. जिससे आसपास के लोगों बदबू से परेशान होना पड़ता है.
पढ़ें-डस्टबिन फ्री होगा देहरादून शहर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर होगा फोकस

लोगों की परेशानियों को देखते हुए घरों और बाजारों सहित अन्य जगह से छोटे वाहनों से आने वाला कूड़ा सीधा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट में डाला जाएगा और यूनिट में कूड़ा कॉम्पैक्टर होने के बाद बंद कंटेनर से प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा जाएगा. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि शहर के दो जगहों कारगी चौक और धोरण में कूड़ा ट्रांसफर केंद्र बना हुआ है. दोनों ट्रांसफर केंद्र में कूड़े का प्रोसेसिंग सही तरीके ने नहीं हो रहा है.

जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम कारगी में तीन और धोरण में दो कॉम्पैक्टर यूनिट लगाई जाएगी. नगर निगम प्रशासन द्वारा डीपीआर तैयार करके शासन को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दी गई है.

कारगी चौक और धोरण में लगेगा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट

देहरादून: कारगी चौक और धोरण में कूड़े के ढेर के कारण आसपास के लोगों को काफी परेशानी झेलना पड़ती है. लेकिन अब अब कूड़े के ढेर नहीं दिखाई देंगे. क्योंकि नगर निगम जल्द ही कारगी चौक पर तीन और धोरण में दो स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट लगाने जा रहा है. नगर निगम प्रशासन द्वारा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट के लिए डीपीआर बनाकर वित्तीय स्वीकृत के लिए शासन को भेज दी गई है. स्वीकृत मिलने के बाद यूनिट लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.

यूनिट का काम पूरा होने के बाद यूनिट से बंद कंटेनरों से कूड़ा शीशमबाड़ा प्लांट भेजा जाएगा.बता दें कि शहर भर को कूड़ा इकट्ठा होने के बाद शीशमबाड़ा प्लांट में जाता है. लेकिन सबसे पहले शहर के बीच में दो मुख्य जगह कारगी चौक और धोरण में कूड़े का प्लांट बनाया गया है. यहां से कूड़े को बड़े वाहनों में भरकर शीशमबाड़ा प्रोसेसिंग प्लांट भेजा जाता है और वाहनों में कूड़ा भरने से पहले कूड़ा फैला रहने से दुर्गंध आती है. जिससे आसपास के लोगों बदबू से परेशान होना पड़ता है.
पढ़ें-डस्टबिन फ्री होगा देहरादून शहर, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन पर होगा फोकस

लोगों की परेशानियों को देखते हुए घरों और बाजारों सहित अन्य जगह से छोटे वाहनों से आने वाला कूड़ा सीधा स्मार्ट कॉम्पैक्टर कूड़ा ट्रांसफर यूनिट में डाला जाएगा और यूनिट में कूड़ा कॉम्पैक्टर होने के बाद बंद कंटेनर से प्रोसेसिंग प्लांट में भेजा जाएगा. नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया है कि शहर के दो जगहों कारगी चौक और धोरण में कूड़ा ट्रांसफर केंद्र बना हुआ है. दोनों ट्रांसफर केंद्र में कूड़े का प्रोसेसिंग सही तरीके ने नहीं हो रहा है.

जिसके कारण आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम कारगी में तीन और धोरण में दो कॉम्पैक्टर यूनिट लगाई जाएगी. नगर निगम प्रशासन द्वारा डीपीआर तैयार करके शासन को वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेज दी गई है.

Last Updated : Jul 4, 2023, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.