देहरादून: प्रदेश में जारी कोविड कर्फ्यू के इस दौर में उत्तराखंड राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले हर प्रवासी के लिए स्मार्ट सिटी देहरादून की वेबसाइट smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण अनिवार्य किया गया है, मगर आज दोपहर से अचानक ही इस वेबसाइट ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद ईटीवी भारत से खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसका असर हुआ कि दो घंटे बाद ही वेबसाइट की तकनीकी दिक्कतों को दूर कर दुरुस्त किया गया.
दरअसल, आज दोपहर जब ईटीवी भारत की टीम ने स्मार्ट सिटी की वेबसाइट पर लॉगिन की तो वेबसाइट तो खुल रही थी, मगर इस पर पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद ये वेबसाइट हैंग हो रही थी. वेबसाइट की इस समय की जरुरत और लोगों की समस्या को समझते हुए हमने इस खबर को प्रमुखता से उठाया.
पढ़ें- CM बनने की चर्चाओं तक ही सीमित रहीं इंदिरा, अधूरी इच्छा के साथ दुनिया से अलविदा
वेबसाइट में आ रही दिक्कत को लेकर हमने स्मार्ट सिटी (Smart City) परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव से बात की. तब उन्होंने बताया था कि फिलहाल ये बात उनके संज्ञान में नहीं है. अगर इस तरह की कोई दिक्कत है तो इसकी जांच टेक्निकल टीम से करवाकर जल्द से जल्द समस्या को दूर किया जाएगा, जो जल्द ही दूर कर भी ली गई.