देहरादून: राजधानी देहरादून में इन दिनों जगह-जगह स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़कों का निर्माण कार्य चल रहा है. जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कें खुदी हुई हैं. जिससे बरसात में लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में स्मार्ट सिटी के CEO डॉ. आर राजेश कुमार ने स्मार्ट रोड के कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सहायक नगर आयुक्त, लोक निर्माण विभाग, एमडीडीए और कार्यदाई संस्था के अधिकारी मौजूद रहे.
बता दें, जिलाधिकारी की ओर से बहल चौक, राजपुर रोड और एश्लेहॉल तक पैदल भ्रमण कर स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को विद्युत पोल हटाने, ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने, होर्डिंग्स बोर्ड हटाने, भूमिगत चल रहे निर्माण कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता व पारदर्शिता से करने के निर्देश दिए.
पढ़ें- 'टेक होम राशन' पर ऋतु खंडूड़ी अपनी सरकार के खिलाफ, विधानसभा में उठाएंगी मामला
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग और कार्यदाई संस्था एमसीडी को आपस में समन्वय बनाते हुए ड्रेनेज और पेयजल लाइनें बिछाने के कार्य के लिए जल्द से जल्द संबंधित विभाग से रोड कटिंग की अनुमति लेने के दिशा निर्देश भी दिए.