ऋषिकेश: टिहरी पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट के निर्देश पर मुनि की रेती क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुनि की रेती से एक युवक को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस ने स्मैक के साथ युवक को किया गिरफ्तार. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि नए साल के मौके पर नशे की तस्करी करने वाले गिरोह सक्रिय हो जाते हैं. इसी को देखते हुए पुलिस के द्वारा क्षेत्र में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के तहत पुलिस ने कैलाश गेट चौकी के समीप चेकिंग के दौरान ऋषिकेश के बनखंडी का रहने वाला राहुल द्विवेदी नाम के युवक के पास से 7 ग्राम स्मैक बरामद की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : नौकरी दिलाने के नाम पर हो रही लाखों की ठगी, ऐसे रहें सतर्कप्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस के द्वारा नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्र में किसी भी तरह का नशे का कारोबार नहीं होने दिया जाएगा.