ETV Bharat / state

दयारा बुग्याल में जल्द लगाई जाएगी स्की लिफ्ट, वन विभाग को लैंड ट्रांसफर के दिए आदेश - Winter Games

उत्तराखंड में विंटर गेम्स को अपार संभावनाओं को देखते हुए दयारा बुग्याल के साथ ही मुनस्यारी में भी स्की लिफ्ट लगाए जाने की तैयारी चल रही है.

Dayara Bugyal
जल्द लगाए जाएंगे दयारा बुग्याल में स्कीलिफ्ट
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 3:01 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 3:18 PM IST

देहरादून: प्रदेश में विंटर गेम्स की संभावनाएं अपार है. इसलिए बीते दिनों औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न हुई है. जिसके बाद अब शासन राज्य के दायरा बुग्याल, मुनस्यारी में स्की लिफ्ट लगाने के साथ ही औली के स्लोप को और बढ़ाने की कवायद में जुट गया है. ताकि, उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को नए और बेहतर डेस्टिनेशन से रूबरू कराया जा सके.

दयारा बुग्याल में जल्द लगाई जाएगी स्की लिफ्ट

प्रदेश में विंटर गेम्स के लिए दयारा बुग्याल एक अच्छा डेस्टिनेशन है, जिसे विकसित किया जा सकता है. इसी सिलसिले में दयारा बुग्याल में स्की लिफ्ट लगाने को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है. हालांकि, दयारा बुग्याल में जिस जगह स्की लिफ्ट लगाया जाना है. वह भूमि रिजर्व फॉरेस्ट के अधीन है. रिजर्व फॉरेस्ट की इस लैंड के ट्रांसफर को लेकर शासन ने वन विभाग को आदेश किया गया है. फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर होने के साथ ही दयारा बुग्याल के इस जमीन पर स्की लिफ्ट लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: नकल विहीन परीक्षाओं के लिए पुख्ता इंतजाम, शिक्षा विभाग ने कसी कमर

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि दयारा बुग्याल के साथ ही मुनस्यारी में भी स्की लिफ्ट लगाए जाने की तैयारी चल रही है. यही नहीं औली के स्लोप के विस्तारीकरण को लेकर कंसलटेंसी काम कर रही है. ताकि, यह जाना जा सके कि इकोलॉजिकल नुकसान पहुंचाए बिना गोर्शो के स्लोप का इस्तेमाल स्कीइंग के लिए कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, कॉलेज संचालक अनिल सैनी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 51 माउंटेन ऐसे भी हैं जहां पर चढ़ाई किया जा सकता है. इसका परमिशन भी मिला हुआ है. लिहाजा, किस तरह से सिंगल विंडो के अंतर्गत यह परमिशन दी जानी है इस पर काम चल रहा है. इसके साथ ही अन्य विंटर डेस्टिनेशन पर ध्यान दिया जा रहा है

देहरादून: प्रदेश में विंटर गेम्स की संभावनाएं अपार है. इसलिए बीते दिनों औली में राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न हुई है. जिसके बाद अब शासन राज्य के दायरा बुग्याल, मुनस्यारी में स्की लिफ्ट लगाने के साथ ही औली के स्लोप को और बढ़ाने की कवायद में जुट गया है. ताकि, उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को नए और बेहतर डेस्टिनेशन से रूबरू कराया जा सके.

दयारा बुग्याल में जल्द लगाई जाएगी स्की लिफ्ट

प्रदेश में विंटर गेम्स के लिए दयारा बुग्याल एक अच्छा डेस्टिनेशन है, जिसे विकसित किया जा सकता है. इसी सिलसिले में दयारा बुग्याल में स्की लिफ्ट लगाने को लेकर टेंडर भी जारी कर दिया गया है. हालांकि, दयारा बुग्याल में जिस जगह स्की लिफ्ट लगाया जाना है. वह भूमि रिजर्व फॉरेस्ट के अधीन है. रिजर्व फॉरेस्ट की इस लैंड के ट्रांसफर को लेकर शासन ने वन विभाग को आदेश किया गया है. फॉरेस्ट लैंड ट्रांसफर होने के साथ ही दयारा बुग्याल के इस जमीन पर स्की लिफ्ट लगाए जाने का काम शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: नकल विहीन परीक्षाओं के लिए पुख्ता इंतजाम, शिक्षा विभाग ने कसी कमर

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि दयारा बुग्याल के साथ ही मुनस्यारी में भी स्की लिफ्ट लगाए जाने की तैयारी चल रही है. यही नहीं औली के स्लोप के विस्तारीकरण को लेकर कंसलटेंसी काम कर रही है. ताकि, यह जाना जा सके कि इकोलॉजिकल नुकसान पहुंचाए बिना गोर्शो के स्लोप का इस्तेमाल स्कीइंग के लिए कैसे किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में SIT की बड़ी कार्रवाई, कॉलेज संचालक अनिल सैनी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में 51 माउंटेन ऐसे भी हैं जहां पर चढ़ाई किया जा सकता है. इसका परमिशन भी मिला हुआ है. लिहाजा, किस तरह से सिंगल विंडो के अंतर्गत यह परमिशन दी जानी है इस पर काम चल रहा है. इसके साथ ही अन्य विंटर डेस्टिनेशन पर ध्यान दिया जा रहा है

Last Updated : Feb 16, 2020, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.