देहरादून: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अच्छे कार्यों के लिए छह अधिकारी और कर्मचारी को जिला सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. यह जिला स्तरीय सम्मान डीएम द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या (14 अगस्त) पर दिया जाएगा. इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी 10 तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इनका चयन एडीम रेंज के अधिकारी कमेटी करेंगी. जिसके बाद छह लोगों को सम्मानित किया जाएगा.
इस जिला स्तरीय सम्मान में दो अधिकारी, 2 कर्मचारी जो कार्यालय में काम करते हैं और 2 फील्ड कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. जिले स्तर से किसी भी कार्यालय से कर्मचारी आवेदन कर सकता है. इसमें आवेदक खुद भी कर सकता है या ऑफिस द्वारा भी आवेदन किया सकता है. इसके लिए एक सलेक्ट कमेटी होगी. जिसमें एडीएम रैंक के अधिकारी लोगों को चयन करेंगे. उसके बाद 14 अगस्त को 6 अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें: हल्द्वानी: 37 करोड़ रुपये की लागत से बना ऑडिटोरियम खंडहर में तब्दील
वहीं, देहरादून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अगस्त पर इस बार निर्णय लिया गया है कि जो हमारे अधिकारी और कर्मचारी जिन्होंने अच्छा काम किया है. उन सभी को 15 अगस्त के एक दिन पहले 14 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. 14 अगस्त को डीएम द्वारा 6 लोगों को यह सम्मान प्रदान दिया जाएगा.