ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: SIT ने शिक्षण संस्थानों पर कसा शिकंजा, किया मुकदमा दर्ज - उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग

समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से हुए छात्रवृत्ति घोटाले जांच में एसआईटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसआईटी टीम ने नैनीताल, उधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल के आरोपित शिक्षण संस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

छात्रवृत्ति घोटाला में SIT की कार्रवाई.
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:16 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले जांच में एसआईटी टीम ने बड़ा शिकंजा कसा है. नैनीताल, उधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल के आरोपित शिक्षण संस्थान और बैंक समेत घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

गौर हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी टीम ने जो शिक्षण संस्थान सवालों के घेरे में हैं उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले में एसआईटी जांच टीमों द्वारा जसपुर और बाजपुर क्षेत्र में जांच पड़ताल की गई.

यह भी पढ़ें: शिक्षिका की दबंगई से चोटिल हुए छात्र, अभिभावकों ने किया हंगामा

जिसके बाद स्थानीय दलालों ने क्षेत्र के कॉलेजों में पूर्व में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं के फर्जी शैक्षिक सर्टिफिकेट पेश किए. जिसके आधार पर शिक्षण संस्थानों में फर्जी दाखिला दिखाकर कॉलेजों के संचालक और समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम दिया.

दलालों ने ऋषि इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रतापपुर मेरठ में स्थानीय छात्रों का इस संस्थान में फर्जी दाखिला दिखाया. साथ ही उनके नाम पर छात्रवृत्ति के खाते खोले गए और शिक्षण संस्थान संचालक व बैंकों की सांठगांठ से छात्रवृत्ति घोटाले की रकम हड़पी गई.

देहरादूनः उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले जांच में एसआईटी टीम ने बड़ा शिकंजा कसा है. नैनीताल, उधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल के आरोपित शिक्षण संस्थान और बैंक समेत घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

गौर हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर एसआईटी टीम ने जो शिक्षण संस्थान सवालों के घेरे में हैं उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले में एसआईटी जांच टीमों द्वारा जसपुर और बाजपुर क्षेत्र में जांच पड़ताल की गई.

यह भी पढ़ें: शिक्षिका की दबंगई से चोटिल हुए छात्र, अभिभावकों ने किया हंगामा

जिसके बाद स्थानीय दलालों ने क्षेत्र के कॉलेजों में पूर्व में अध्ययन कर चुके छात्र-छात्राओं के फर्जी शैक्षिक सर्टिफिकेट पेश किए. जिसके आधार पर शिक्षण संस्थानों में फर्जी दाखिला दिखाकर कॉलेजों के संचालक और समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम दिया.

दलालों ने ऋषि इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रतापपुर मेरठ में स्थानीय छात्रों का इस संस्थान में फर्जी दाखिला दिखाया. साथ ही उनके नाम पर छात्रवृत्ति के खाते खोले गए और शिक्षण संस्थान संचालक व बैंकों की सांठगांठ से छात्रवृत्ति घोटाले की रकम हड़पी गई.

Intro: उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले जांच में एसआईटी टीम बड़ा शिकंजा, नैनीताल,उधमसिंह नगर और टिहरी गढ़वाल के आरोपित शिक्षण संस्थान व बैंकों सहित घोटाले में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।


उत्तराखंड के समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से चर्चित करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त लोगों के खिलाफ एसआईटी का शिकंजा बड़ा है। हाईकोर्ट के आदेश पर नियुक्त की दूसरे नंबर की एसआईटी टीम ने जनपद उधमसिंह नगर, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल में स्थित आरोपित शिक्षण संस्थानों और बैंकों सहित घोटाले में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर जिले में एसआईटी जांच टीमों द्वारा जसपुर और बाजपुर क्षेत्र में जाकर जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि, स्थानीय दलालों द्वारा इलाके के कॉलेजों में पूर्व के समय अध्ययन कर चुके छात्र छात्राओं के फर्जी शैक्षिक सर्टिफिकेट के अलावा जाति स्थाई निवास प्रमाण पत्र जैसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षण संस्थानों में फर्जी दाखिला दिखाकर कॉलेजों के संचालक व समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से छात्रवृत्ति घोटाला किया गया है।
दलालों द्वारा ऋषि इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रतापपुर मेरठ में स्थानीय छात्रों का इस संस्थान में फर्जी दाखिला दिखाकर उनके नाम पर छात्रवृत्ति के खाते खोले गए और शिक्षण संस्थान संचालक व बैंकों की सांठगांठ से छात्रवृत्ति घोटाले की रकम हड़पी गई।




Body: वही जसपुर क्षेत्र में भी स्थानीय थाना दलालों द्वारा ब्राइटलैंड कॉलेज रेवाड़ी हरियाणा में स्थानीय छात्रों का दाखिला फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दिखाकर कॉलेजों में फर्जी खाते खोलकर छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली गई।
शिक्षण संस्थानों ऋषि नगर इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रताप नगर मेरठ और ब्राइटलैंड कॉलेज रेवाड़ी हरियाणा सहित सम्मिलित दलालों के खिलाफ थाना बाजपुर और जसपुर में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इसके अलावा इस घोटाले में संलिप्त बैंकों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई जारी है।


Conclusion:वही जनपद नैनीताल में भी आरोपी शिक्षण संस्थानों व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले .. एसआईटी जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि, उत्तर प्रदेश के हापुड़ स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी को जिला समाज कल्याण अधिकारी नैनीताल के कार्यालय से फर्जीवाड़े के तहत 28 छात्रों की छात्रवृत्ति में कुल 20,63,900/ रुपये के चेक दिए गए।
एसआईटी टीम द्वारा जब छात्रवृत्ति लाभार्थियों की सूची का धरातल पर सत्यापन किया गया तो पता चला कि छात्रवृत्ति का लाभार्थी उस शिक्षण संस्थान में कभी पढ़ा ही नहीं है। ऐसे में हापुड़ में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में कभी खाता ना खोलना और ना ही किसी प्रकार की छात्रवृत्ति प्राप्त करना जांच में पाया गया। जांच पड़ताल में यह भी पता चला कि, वर्ष 2014- 15 में उपनिबंधक मोनाड यूनिवर्सिटी हापुर व उसके बिचौलियों सहित अन्य लोगों ने इंडियन ओवरसीज बैंक शाखा हापुड़ में कर्मचारी व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ अपराधिक षड्यंत्र करते हुए कूट रचित दस्तावेज तैयार कर छात्रवृत्ति घोटाले के तहत सरकारी धन का गबन किया।


वही एसआईटी जांच टीम द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल में घोटाले बाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले जांच पड़ताल में पता चला कि, थाना चंबा क्षेत्र के अंतर्गत अन्नपूर्णा फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संस्थान में भी फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छात्रवृत्ति घोटाले की रकम गबन की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.