देहरादून: नगरवासियों की समस्याओं को लेकर डीएम जनता दरबार सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय में लगाया जा रहा था. लेकिन जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के आदेश के बाद जनता दरबार के दिनों में फेरबदल कर दिया गया है. अब सप्ताह में सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को जनता दरबार में जनसुनवाई की जाएगी. साथ ही जिन शिकायतकर्ताओं ने शनिवार के लिए पंजीकरण करवाया था, उनकी सुनवाई भी शुक्रवार को होगी.
जनता दरबार का समय सुबह 11 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया. जनता दरबार में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और लोगों को मास्क पहन कर ही अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. इसके साथ ही 1 दिन में केवल 25 लोगों की समस्याएं जिलाधिकारी सुनेंगे. जिसके लिए 1 दिन पहले जिलाधिकारी ऑफिस के फोन नंबर पर लोगों को सूचित करना पड़ेगा. जिलाधिकारी के जनता दरबार में शामिल होने के लिए फोन नंबर 0135-2622389 पर अपना आवेदन करना होगा.
पढ़ें: शनिवार और रविवार को उत्तराखंड में रहेगा पूर्ण लॉकडाउन
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जनता दरबार को लेकर कुछ फेरबदल किया गया है. अब जनता दरबार सोमवार, गुरूवार और शुक्रवार को होगा. साथ ही आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर कार्यलाय में आने की अनुमति दी जाएगी.