विकासनगर: केंद्र सरकार ने अनलॉक-1 लागू कर दिया है. जिसमें कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य जगहों पर केंद्र और राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार छूट दे दी है. जिससे दुकानदार, समाजसेवी और व्यापारी वर्ग खुश नजर आ रहे हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता ने लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों की राय जानने की कोशिश की. समाजसेवी नीरज रोहिल्ला ने सरकार की गाइड लाइन की सराहना की. वहीं, छोटे व्यवसायी, नौकरी पेशा और आम लोगों ने सरकार से बिजली, पानी, हाउस टैक्स माफ करने की अपील की है.
पढ़ें: गंगा दशहरा पर गर्जिया देवी मंदिर में बिना श्रद्धालुओं के हुई पूजा
वहीं, फोटोग्राफी की दुकान चलाने वाले भास्कर चुग का कहना है कि स्थानीय व्यापारी कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन कर रहा है. छोटे दुकानदार की स्थिति को देखते हुए बाजार खोलने का समय बढ़ाया जाए. ताकि छोटा दुकानदार और अन्य लोग अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. उधर, उद्योग एवं व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप महावर का कहना है कि क्षेत्र में पैर पसार रहे कोरोना वायरस को देखते हुए व्यापारी वर्ग को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए. साथ ही बाजार खुलने का समय सुबह 7:00 बजे से 4:00 बजे तक ही रहना चाहिए, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके.