विकासनगर: उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां लंबे समय से फिल्मकारों को अपनी ओर आकर्षित करती आ रही है. यही वजह है कि यहां कई बड़े बैनर वाली बॉलीवुड व क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्में और धारावाहिक की शूटिंग हो चुकी है. लॉकडाउन के बाद करीब सात महीने के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर उत्तराखंड की खूबसूरत वादियां गुलजार होने लगी हैं.
विकासनगर सहित आसपास के क्षेत्र में कोरोना काल में पैदा हुई विषम परिस्थितियों को लेकर एक शॉर्ट फिल्म का फिल्मांकन किया गया. साथ ही आसपास की खूबसूरत वादियों में एक वीडियो एल्बम के हिंदी गाने का भी फिल्मांकन किया गया. फिल्म अभिनेत्री अनाया कश्यप ने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की जमकर तारीफ की. साथ ही अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में भी जानकारी दी.
पढ़ें- कृषि भूमि नुकसान के बावजूद क्यों बढ़ रहा उत्पादन ? जानिए वजह....
निर्माता निर्देशक इश्तियाक अहमद ने बताया कि कोरोना की वजह से लोगों को बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ी हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे परिस्थितियों से लड़ने के लिए आज समाज में जागरुकता की जरूरत है. इसी विषय को ध्यान में रखते हुए वो "कोरोना से नहीं मरा" नाम की फिल्म बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उपजी परिस्थितियों से हमे जागरूक होना जरूरी है. सारी चीजें हम सरकार पर नहीं थोप सकते.