देहरादून: फेफड़ों में संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है. जिसके बाद से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआओं का दौर शुरू है. केंद्रीय मंत्री निशंक और हरदा के बाद देहरादून में राज्यमंत्री शादाब शम्स और उनके सहयोगियों ने देहरादून मजार पर चादर चढ़ाकर मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
देहरादून परेड ग्राउंड के पास स्थित बाबा सैयद जमाल शाह की दरगाह पर बीजेपी के राज्यमंत्री शादाब शम्स और उनके तमाम सहयोगियों ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वास्थ्य लाभ को लेकर पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई है और सीएम के जल्द स्वस्थ होने को लेकर दुआएं मांगी हैं.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री निशंक और हरदा ने की CM रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शादाब शम्स ने कहा कि वह खुद को कोरोना से जंग जीत कर आए हैं और उन्होंने उम्मीद ही नहीं, बल्कि पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी जल्द ही दिल्ली से स्वस्थ होकर हमारे बीच में उपस्थित होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 महामारी से पूरे प्रदेश को छुटकारा मिले, उन्होंने ऐसी दुआ मांगी है.