ऋषिकेश: मायाकुंड क्षेत्र में नमामि गंगे द्वारा लगाए जा रहे सीवरेज स्टेशन प्लांट प्रोजेक्ट में लापरवाही का मामला सामने आया है. प्रोजेक्ट को अधर में लटका कर अधिकारी 2 वर्ष से 20 फुट गहरा गड्ढा कर टालमटोल रवैय्या अपना रहे हैं. गड्ढे से क्षेत्रों के मकानों में भी दरारें आने लगी हैं.
मामले की सूचना मिलने के बाद नगर निगम महापौर अनीता ममगाईं ने सीवरेज स्टेशन प्लांट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. अधिकारियों की लापरवाही पर महापौर ने अधिकारियों को फटकार लगाई. महापौर ने बताया कि प्रोजेक्ट के निरीक्षण करने के बाद संबंधित अधिकारियों को गड्ढे को भरने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें- ऋषिकेश एम्स में नशे के रोगियों को मिलेगा उच्चस्तरीय उपचार, ATF की हुई शुरुआत
वहीं नमामि गंगे प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि GDCL कंपनी के द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कंपनी के ठेकेदार द्वारा गड्ढा किया गया था, जिसको 2 दिन पहले ही विभाग द्वारा पत्र लिखकर कहा गया कि बारिश आने से पहले गड्ढे को भर दिया जाए.