देहरादून: देहरादून-मसूरी रोड पर बड़ा हादसा हुआ है. आर्यन स्कूल के सामने दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए. घायलों को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, हादसे में 10 लोगों को चोट आई है.
थाना राजपुर क्षेत्र के मसूरी रोड पर आर्यन स्कूल के पास दो तेज रफ्तार कार टकरा गईं. हादसे में कार सवार 10 लोगों के घायल होने की खबर है. वहीं, स्थानीय लोगों ने दो 108 गाड़ियों की मदद से घायलों को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया. जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: बारिश से बेहाल उत्तराखंड, जानें- मुख्य संपर्क मार्गों की स्थिति
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. थाना राजपुर प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस कोरोनेशन अस्पताल पहुंच गई थी. पुलिस द्वारा घटना में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. सभी घायलों का कोरोनेशन अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आर्यन स्कूल मसूरी रोड के पास एक स्कोडा गाड़ी मसूरी की तरफ से आ रही थी. स्कोडा एक गाड़ी को ओवरटेक करते हुए सामने डायवर्जन से मसूरी की तरफ जा रही टवेरा गाड़ी से टकरा गई. इससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
स्कोडा गाड़ी को ज्योति चावला निवासी दून विहार, जाखन चला रही थी. उसमें उनके पति कुणाल चावला और दो अन्य व्यक्ति सवार थे. टवेरा गाड़ी में हरिद्वार निवासी दिनेश कुमार अपने परिवार सहित सात-आठ लोग थे. ये लोग मसूरी घूमने जा रहे थे. सभी को हल्की चोट आई है.