ETV Bharat / state

देहरादून के लालतप्पड़ में तीन शव मिलने से हड़कंप, सौंग नदी में मिली महिला की डेड बॉडी

लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है. वहीं सौंग नदी में एक महिला का शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

uttarakhand
प्रतीकात्मक चित्र
author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:47 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 5:12 PM IST

देहरादून: जिले के लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है. पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है. सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

शुक्रवार सुबह देहरादून प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि लालतप्पड़ इलाके में तीन शव पड़े हैं. अभी ये खबर आई ही थी कि तभी पशुलोग बैराज में एक शव मिलने की सूचना भी आ गई. इससे शासन और प्रशासन दोनों में हड़कंप मच गया राजधानी देहरादून से छोटे स्टेशनों तक फोन घनघनाने लगे. आनन फानन में SDRF की टीम दोनों घटनास्थलों की ओर रवाना हुई.
ये भी पढ़ें: घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपाया था. अनेक स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं भी हुईं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मिले शव आपदा में हताहत होने वाले लोगों के हो सकते हैं. फिलहाल आशंका ही जताई जा रही है, बहरहाल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुष्टि करने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी.

कई घंटे बाद बरामद हुआ एक शव: SDRF ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सौंग नदी से एक शव निकाल लिया. ये शव एक महिला का है. SDRF की टीम हेडकांस्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. लालतप्पड़ क्षेत्र से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. नदी के कई किलोमीटर तक सर्चिंग की गई. सर्चिंग के दौरान टीम ने छिद्दरवाला क्षेत्र में सोंग नदी से एक महिला के शव को बरामद किया. शव जिला पुलिस (थाना रायवाला) के सुपुर्द किया गया. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

देहरादून: जिले के लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र में नदी के पास तीन शव मिलने से हड़कंप मचा है. पशुलोक बैराज पर भी एक शव दिखाई दिया है. सेनानायक SDRF मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार वाहिनी मुख्यालय, जौलीग्रांट से अलर्ट टीम, हेडकॉन्स्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में लालतप्पड़ व पोस्ट ढालवाला से डीप डाइविंग टीम, घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है.

शुक्रवार सुबह देहरादून प्रशासन में उस समय हड़कंप मच गया जब पता चला कि लालतप्पड़ इलाके में तीन शव पड़े हैं. अभी ये खबर आई ही थी कि तभी पशुलोग बैराज में एक शव मिलने की सूचना भी आ गई. इससे शासन और प्रशासन दोनों में हड़कंप मच गया राजधानी देहरादून से छोटे स्टेशनों तक फोन घनघनाने लगे. आनन फानन में SDRF की टीम दोनों घटनास्थलों की ओर रवाना हुई.
ये भी पढ़ें: घास लेने जंगल गई दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

बता दें कि बीते दिनों भारी बारिश ने उत्तराखंड में कहर बरपाया था. अनेक स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं भी हुईं. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि मिले शव आपदा में हताहत होने वाले लोगों के हो सकते हैं. फिलहाल आशंका ही जताई जा रही है, बहरहाल प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है. पुष्टि करने के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी.

कई घंटे बाद बरामद हुआ एक शव: SDRF ने कई घंटों की मशक्कत के बाद सौंग नदी से एक शव निकाल लिया. ये शव एक महिला का है. SDRF की टीम हेडकांस्टेबल त्रिभुवन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची. लालतप्पड़ क्षेत्र से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. नदी के कई किलोमीटर तक सर्चिंग की गई. सर्चिंग के दौरान टीम ने छिद्दरवाला क्षेत्र में सोंग नदी से एक महिला के शव को बरामद किया. शव जिला पुलिस (थाना रायवाला) के सुपुर्द किया गया. अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.