देहरादून: पुलिस मुख्यालय में आईजी कार्मिक और मुख्यालय की कुर्सी के लिए घमासान शुरू हो गया है. 31अगस्त को आईजी जीएस मर्तोलिया सेवानिवृत्त हो जाएंगे. ऐसे में इस पद को लेकर ज्यादा अनुभवी सुलझे हुए अधिकारी की तैनाती किये जाने की चर्चा है. साथ ही सीनियर अधिकारियों के तबादले की हलचल भी शुरू हो गई. अभी तक इस पद के लिए आईजी पुष्पक ज्योति, आईजी एपी अंशुमान का नाम सबसे आगे चल रहा है. वहीं, गढ़वाल रेंज के आईजी अजय रौतेला और सीआईडी में तैनात आईजी पूरन सिंह रावत भी विकल्प रूप में देखे जा रहे हैं.
आईजी मुख्यालय के पद पर तैनात जीएस मर्तोलिया के पिछले तीन सालो में पद काफी ही महत्वपूर्ण रहा है. क्योंकि कार्मिक पद की एक अहम भूमिका रहती है. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर पुलिस फोर्स के वेतन भत्तों का निर्धारण और पैरवी के साथ शासन, केंद्र व हाई कोर्ट तक सूचनाओं का आदान प्रदान करना भी आईजी कार्मिक स्तर पर होती हैं.
यह भी पढ़ेंः जान हथेली पर रखकर स्कूल जाने को मजबूर बेटियां, तीन माह से बंद है पैदल मार्ग
आईजी जीएस मर्तोलिया के सेवानिवृत्त के बाद पर सरकार आदेश जारी कर देगी और इनके सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस में सिपाही से दरोगाओं के प्रमोशन और नई भर्ती सहित कई महत्वपूर्ण कार्य होने हैं. हालांकि, आईजी कार्मिक और मुख्यालय की कुर्सी किसको मिलती है यह तो पुलिस मुख्यालय के प्रस्ताव पर अंतिम मुहर सरकार के स्तर से लगनी है, लेकिन एक सप्ताह का समय रहने के चलते इसमें तैनाती को लेकर पुलिस विभाग में चर्चाएं शुरू हो गईं है.