देहरादूनः भोली भाली जनता को कम समय में पैसा डेढ़ गुना करने का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले सात आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. मौके पर आरोपियों से 46 लाख रुपये, एटीएम कार्ड, चेक बुक समेत अन्य सामग्री बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो लोगों को 15 दिन में रकम डेढ़ गुना करने का लालच दिया करते थे. आरोपियों में गैंग लीडर दिल्ली पुलिस से बर्खास्त सिपाही भी शामिल है. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि रायवाला के हरिपुर कला में स्थित उमा विहार में कुछ लोगों ने एयरवे इंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी खोली. जिसकी आड़ में आरोपी लोगों से रुपये जमा करवाकर 15 दिन के भीतर रोजाना किस्त के रूप में डेढ़ गुना रुपये वापस करने का लालच देकर गुमराह कर रहे थे. ऐसे में कई लोग लालच और झांसे में आकर उनसे जुड़ रहे थे. इतना ही नहीं आरोपी फरार होने के फिराक में थे.
ये भी पढे़ंः स्वास्थ्य महकमे में ऑडिट रिपोर्ट से हड़कंप, सरकार की दवा खरीद नीति से बिचौलियों की पौ बारह
पुलिस की जांच में पता चला कि उमा विहार स्थित एयरवे इंटरप्राइजेज कंपनी में कार्यरत सात व्यक्ति लोगों से दो हजार रुपये जमाकर शिशु योजना उत्तराखंड के नाम से कार्ड बना रहे थे. अलग-अलग दिनों में 10 हजार रुपये जमा करवाकर बदले में 15 दिनों में 15 हजार रुपये देने का लालच देकर धोखाधड़ी कर रहे थे. जिसपर रायवाला पुलिस ने छापेमारी कर सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी-
- जोगिंदर, गैंग लीड़र और दिल्ली पुलिस से बर्खास्त सिपाही
- नरेश शर्मा.
- चंदन कुमार अरोड़ा.
- तिलक राज.
- अजमेर.
- अरुण राणा.
- संजय कुमार.
एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर उनके पास से 46 लाख 1500 रुपये बरामद हुआ है. साथ ही कार्ड, रजिस्टर, डायरी, एटीएम कार्ड और चेक बुक बरामद किया गया है. जिन्हें कब्जे में लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस गैंग का लीडर जोगिंदर दिल्ली पुलिस में बर्खास्त सिपाही है. साथ ही ठगी के शिकार हुए लोगों की जानकारी जुटाई जा है. ऐसे में जो लोग ठगी का शिकार हुए वो शिशु योजना उत्तराखंड का कार्ड लेकर पुलिस से मिल सकते हैं.