ETV Bharat / state

ऋषिकेश में बिना नगर पालिका की इजाजत सेप्टिक टैंक अब नहीं होगा खाली

मुनिकी रेती नगर पालिका क्षेत्र में रहने वालों के लिए बड़ी सूचना है. बिना नगर पालिका की इजाजत के सेप्टिक टैंक खाली नहीं करा पाएंगे. निकाय की ओर से निर्धारित सेप्टिक टैंक ऑपरेटर आपके घर पर आकर टैंक को खाली करेगा.

rishikesh news
rishikesh news
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 4:03 PM IST

ऋषिकेश: आपका घर अगर मुनिकी रेती नगर पालिका क्षेत्र में है, तो अपने घर का सेप्टिक टैंक आप बिना पालिका की अनुमति के खाली नहीं करा पाएंगे. इसके लिए बाकायदा आपको नगर पालिका को सूचित करना होगा. निकाय की ओर से निर्धारित सेप्टिक टैंक ऑपरेटर आपके घर पर आकर टैंक को खाली करेगा.

दरअसल, नगर पालिका मुनिकी रेती ने ये फैसला इसलिये लिया ताकि सेप्टिक टैंक से निकलने वाली गंदगी को इधर-उधर नहीं, बल्कि जल संस्थान की ओर से निर्धारित स्थान पर डाला जाएगा, जिसका व्यवस्थित तरीके से निस्तारण किया जाएगा.

सेप्टेज मैनेजमेंट सेल के साथ बैठक में नगर पालिका की ओर से हिसार (हरियाणा) की कंपनी से कराए गए सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई. अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि नगर क्षेत्र में तकरीबन 4700 घरों में सेप्टिक टैंक हैं. इन तमाम घरों का सर्वे कर टैंक की गहराई और चौड़ाई कागजों में दर्ज की गई है. सेप्टिक टैंक लिमिट के मुताबिक, शुल्क का भी निर्धारण पालिका कर चुकी है. क्षेत्र में अब नगर पालिका में पंजीकृत सेप्टिक टैंक ऑपरेटर ही काम कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः सेना में जाना है तो हो जाइए तैयार, 28 दिसंबर से यहां है बंपर भर्ती रैली

ईओ बदरी प्रसाद भट्ट ने इस नई कवायद का फायदा बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सेप्टिक टैंक को लेकर रकम अदायगी के नाम पर होने वाली मनमानी भी रुक सकेगी और नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने में भी यह पहल काफी मददगार साबित होगी.

ऋषिकेश: आपका घर अगर मुनिकी रेती नगर पालिका क्षेत्र में है, तो अपने घर का सेप्टिक टैंक आप बिना पालिका की अनुमति के खाली नहीं करा पाएंगे. इसके लिए बाकायदा आपको नगर पालिका को सूचित करना होगा. निकाय की ओर से निर्धारित सेप्टिक टैंक ऑपरेटर आपके घर पर आकर टैंक को खाली करेगा.

दरअसल, नगर पालिका मुनिकी रेती ने ये फैसला इसलिये लिया ताकि सेप्टिक टैंक से निकलने वाली गंदगी को इधर-उधर नहीं, बल्कि जल संस्थान की ओर से निर्धारित स्थान पर डाला जाएगा, जिसका व्यवस्थित तरीके से निस्तारण किया जाएगा.

सेप्टेज मैनेजमेंट सेल के साथ बैठक में नगर पालिका की ओर से हिसार (हरियाणा) की कंपनी से कराए गए सर्वे की रिपोर्ट पेश की गई. अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट ने बताया कि नगर क्षेत्र में तकरीबन 4700 घरों में सेप्टिक टैंक हैं. इन तमाम घरों का सर्वे कर टैंक की गहराई और चौड़ाई कागजों में दर्ज की गई है. सेप्टिक टैंक लिमिट के मुताबिक, शुल्क का भी निर्धारण पालिका कर चुकी है. क्षेत्र में अब नगर पालिका में पंजीकृत सेप्टिक टैंक ऑपरेटर ही काम कर सकेंगे.

ये भी पढ़ेंः सेना में जाना है तो हो जाइए तैयार, 28 दिसंबर से यहां है बंपर भर्ती रैली

ईओ बदरी प्रसाद भट्ट ने इस नई कवायद का फायदा बताते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में सेप्टिक टैंक को लेकर रकम अदायगी के नाम पर होने वाली मनमानी भी रुक सकेगी और नगर क्षेत्र को स्वच्छ रखने में भी यह पहल काफी मददगार साबित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.